मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 दिसंबर 2010

नए साल में नौकरियां भी ज्यादा और जेब भी होगी मोटी

नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए नया साल खुशखबरी लेकर आएगा। भारतीय उद्योग जगत द्वारा नई नियुक्तियों में २० प्रतिशत इजाफा होने की उम्मीद है और साथ ही कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी भी की जाएगी। सतर्कता भरी शुरुआत के बाद २०१० की दूसरी छमाही में नियुक्ति गतिविधियों में तेजी आई है। माना जा रहा है कि अकेले संगठित क्षेत्र में ही इस दौरान दस लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर बढ़े हैं।

एचआर विशेषज्ञों का कहना है कि दूरसंचार, टिकाऊ उपभोक्ता सामान और रीयल एस्टेट जैसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में २०११ में नियुक्तियों में २० प्रतिशत का इजाफा होगा। उनका मानना है कि कंपनियों में जिस तरह योग्य और दक्ष कर्मचारियों को अपनी ओर आकर्षित करने का युद्ध छिड़ा हुआ है, उससे वेतन पैकेज में भी करीब २० प्रतिशत की दर से वृद्धि होगी। स्टाफिंग सेवा फर्म फ्यूचरस्टेप के कंट्री प्रबंधक असीम हांडा ने कहा कि शुरुआती स्तर पर २०१० की दूसरी छमाही की तुलना में नई नियुक्तियों में कम से कम २० प्रतिशत का इजाफा होगा, जबकि मध्य प्रबंधन स्तर पर भर्तियां १० प्रतिशत बढ़ेंगी। भारतीय अर्थव्यवस्था के लगभग सभी क्षेत्रों में नई नियुक्तियां होंगी। फ्यूचरस्टेप वैश्विक एचआर कंपनी कॉर्न-फेरी इंटरनेशनल का हिस्सा है। आर्थिक हालात में सुधार तथा कई कंपनियों द्वारा अपनाई गई आक्रामक विस्तार नीति के चलते अगले साल की पहली छमाही में नियुक्ति गतिविधियों में तेजी आएगी।

नियुक्ति कंपनी टीमलीज सर्विसेज की उपाध्यक्ष ऋ तुपर्णा चक्रवर्ती ने कहा कि अगले साल विभिन्न क्षेत्रों में नई नियुक्तियों में औतसन १० से १८ प्रतिशत का इजाफा होगा। वैश्विक सलाहकार फर्म डेलायट इंडिया के लीडर (मानव पूंजी सलाहकार सेवा) पी. तिरुवेंगदम ने कहा कि इस साल लभगभ सभी क्षेत्रों में नियुक्तियों का स्तर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अगले साल स्वास्थ्य सेवा, जीव विज्ञान, खुदरा, बुनियादी ढांचा और विनिर्माण क्षेत्रों में निश्चित रूप से नियुक्तियों में इजाफा होगा। ऑनलाइन जॉब पोर्टल मांसटर डॉट कॉम के प्रबंध निदेशक (भारत, पश्चिम एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया) संजय मोदी ने कहा कि भारत वैश्विक आधार पर नौकरियों के मामले में प्रमुख स्रोत बनेगा। तिरुवेंगदम ने कहा कि मुझे वेतन में बहुत ज्यादा इजाफे की उम्मीद नहीं है पर कर्मचारियों को अच्छे काम का पुरस्कार मिलेगा। वेतन वृद्धि ११ से १८ प्रतिशत के बीच रहेगी(नई दुनिया,दिल्ली,20.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।