मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 दिसंबर 2010

कोल इंडिया में सुरक्षा से जुड़े 15 हजार पद खाली

कोल इंडिया की विभिन्न कंपनियों में सुरक्षा मामलों से जुड़े करीब 15 हजार पद रिक्त हैं. वर्तमान में इस तरह के पदों पर कुल 13 हजार 134 लोग कार्यरत हैं. कोल इंडिया की विभिन्न कंपनियों में करीब 28 हजार 708 पद हैं. इसमें ओवरमैन, माइनिंग सरदार तथा सर्वेयर शामिल हैं.

सुरक्षा मामलों से जुड़े सबसे अधिक पद साउथ इस्टर्न कोलफील्ड में रिक्त हैं. यहां ओवरमैन के 1139, माइनिंग सरदार के 1973 तथा सर्वेयर के करीब 292 पद रिक्त हैं.

सीसीएल में 1641 की जरूरत
सुरक्षा मामलों से जुड़े करीब 1641 पदों की जरूरत सीसीएल में है. कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष में ओवरमैन के पद पर 32, माइनिंग सरदार के पद पर 13 बहाली की. सर्वेयर के पद पर एक भी बहाली नहीं हुई.फिलहाल ओवरमैन के पद पर 633, माइनिंग सरदार के पद पर 667 तथा सर्वेयर के पद पर 64 मजदूर काम कर रहे हैं(प्रभात खबर,रांची,13.12.2010).

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।