मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 दिसंबर 2010

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालयःपीजी साइंस में सेमेस्टर प्रणाली मंजूर। योग डिप्लोमा परीक्षा जनवरी में

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की विद्या परिषद ने एम.एस-सी. में सेमेस्टर प्रणाली, कम्प्यूटर साइंस में 'डोएक' के पाठ्यक्रम संचालन, प्री-पी.एच-डी. छह माह के पाठ्यक्रम और गीडा स्थित डेन्टल कालेज के बाबत प्रो. अरविन्द मिश्रा कमेटी की रिपोर्ट पर मुहर लगा दिया। 20 दिसम्बर को आहूत कार्यपरिषद में ये सारे मामले रखे जाएंगे और संस्तुति के उपरान्त भावी सत्र में निर्णय क्रियान्वित हो जाएंगे।


पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विश्वविद्यालय के संवाद भवन में कुलपति पी.के. महांति की अध्यक्षता में विद्या परिषद की बैठक सायं 5 बजे शुरू हुई और तकरीबन एक घंटे तक चली। अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रो. आर.पी. यादव ने बताया कि राष्ट्र गौरव पाठ्यक्रम को स्थगित करने सम्बंधी पाठ्यक्रम समिति के निर्णय पर अगली बैठक में विचार करने का निर्णय हुआ। बैठक में संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष के अलावा विद्या परिषद के सदस्यगण मौजूद थे।

कुलपति पी.के. महांति ने परीक्षा नियंत्रक बी.एन. सिंह को निर्देशित किया है कि योग डिप्लोमा की परीक्षाएं तत्काल कराएं। विचारोपरान्त कुलपति ने जनवरी के दूसरे सप्ताह में परीक्षा कराने का निर्णय लिया। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि योग डिप्लोमा सत्र 2008-09 और 09-10 की परीक्षा तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।
उधर,कुलपति ने एक संस्था की शिकायत पर प्रो. वी.बी. उपाध्याय को जांच अधिकारी नियुक्त किया और तत्काल रिपोर्ट सुपुर्द करने का निर्देश दिया। मिली जानकारी के अनुसार किसी संस्था ने कुलपति को पत्र लिखकर यह शिकायत किया है कि कुछ कर्मचारी परीक्षा विभाग में कार्यरत हैं और उनके पाल्य परीक्षा देते हैं(दैनिक जागरण,गोरखपुर,14.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।