मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

29 दिसंबर 2010

डीयू में सीपीसी का अगला राउंड 15 के बाद

डीयू में सेंट्रल प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) का अगला राउंड 15 जनवरी के बाद होगा। यूनिवर्सिटी में 4 जनवरी से सेमेस्टर एग्जाम शुरू हो रहे हैं, इस कारण प्लेसमेंट का प्रोसेस एग्जाम पूरा होने के बाद ही शुरू होगा। डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. गुलशन साहनी के मुताबिक जनवरी में 4-5 कंपनियां आने को तैयार हैं और उनके लिए शेडयूल तय किया जा रहा है। 15 के बाद इंडियन एयरफोर्स भी एक बार फिर से कैंपस में पहुंचेगी।
पहले राउंड में भी एयरफोर्स ने कई स्टूडेंट्स को सिलेक्ट किया था। इस बार प्लेसमेंट का प्रोसेस अप्रैल तक चलेगा। इस बार यूनिवर्सिटी एक साथ सभी कंपनियों को नहीं बुला रही है बल्कि अलग- अलग दिनों में कंपनियों को बुलाया जा रहा है ताकि स्टूडेंट्स के पास ज्यादा से ज्यादा विकल्प हों(नवभारत टाइम्स,दिल्ली,29.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।