माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) मप्र ने हाईस्कूल व हायर सेकंडरी के परीक्षार्थियों को नए साल का तोहफा अतिरिक्त समय के रूप में दिया है। मंडल विद्यार्थियों को इस बार परीक्षा में प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए अलग से 15 मिनट का समय मुहैया करवाएगा। साथ ही परीक्षा हॉल में उत्तर पुस्तिकाएं पांच मिनट पहले बाँटी जाएंगी। हालांकि विद्यार्थी इस पांच मिनट में केवल अपना नाम, रोल नंबर आदि ही लिख सकेंगे।
मंडल ने स्पष्ट किया है कि यदि परीक्षाओं के दौरान राज्य सरकार द्वारा कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय छुट्टी घोषित कर दी जाती है,तब भी परीक्षाएं घोषित टाइम-टेबल के अनुसार ही होंगी। रेगुलर एवं प्राइवेट परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक से 15 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी।
छुट्टी के दिनों में भी हो सकते हैं प्रेक्टिकल: माशिमं ने विद्यार्थियों से कहा है कि यदि प्रेक्टिकल परीक्षाओं के दौरान भी यदि कोई छुट्टी पड़ती है, तब भी उनकी परीक्षा ली जाएगी। यदि माशिमं किसी भी तरह का परिवर्तन प्रेक्टिल या मुख्य परीक्षाओं में करता है तो उस बात की सूचना विद्यार्थियों को दी जाएगी।
विद्यार्थियों की सुविधा के लिए प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए १५ मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। माशिमं ने अपनी वेबसाइट पर टाइम-टेबल व विस्तृत निर्देश लोड कर दिए हैं।
एसके चौरसिया,जनसंपर्क अधिकारी,शिमं
(दैनिक भास्कर,भोपाल,30.12.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।