मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 दिसंबर 2010

झारखंडःकोल इंडिया के 2100 अफसर होंगे प्रोन्नत

नए साल में कोल इंडिया के 2100 अधिकारियों को तोहफा मिलेगा। कोल इंडिया मुख्यालय, कोलकाता में पे एंड पर्क्‍स कमेटी की बैठक में बुधवार को अधिकारियों को प्रोन्नति देने का निर्णय लिया। इसके तहत सितंबर 2009 तक ई-6 ग्रेड में नौ साल की सेवा पूरी करनेवाले करीब 1700 अधिकारियों को ई-7 ग्रेड में प्रोन्नति दी जाएगी। इसमें सीसीएल के करीब 700 अधिकारी शामिल हैं।

प्रोन्नति की प्रक्रिया 28 फरवरी से पहले पूरी कर ली जाएगी। प्रोन्नति का आधार मेरिट कम सीनियरिटी होगा। इसके बाद ई 3 ग्रेड में छह साल की सेवा पूरी करनेवाले करीब 400 अधिकारियों को ई 4 ग्रेड में प्रोन्नति दी जाएगी।

इसमें सीसीएल के करीब 150 कर्मचारी होंगे। बैठक में परफारमेंस रिलेटेड पे (पीआरपी) पर भी विचार किया गया। कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआई) के दबाव पर कोल इंडिया के चेयरमैन पार्थ एस भट्टाचार्य ने दूरभाष पर कोयला राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल से बात की।


उन्होंने कहा कि दो दिन के अंदर वे कैबिनेट से पीआरपी के मुद्दे को पास करा लेंगे। अगर इस मुद्दे पर कैबिनेट से मंजूरी मिल गई, तो इससे कोल इंडिया के 16000 अधिकारी लाभान्वित होंगे। अधिकारियों की प्रोन्नति में विलंब होने पर सीएमओएआई ने 21 जनवरी से हड़ताल की घोषणा की थी। अधिकारियों की यह पिछले 15 वर्षो से लंबित मांग है। 

बैठक में चेयरमैन पार्थ एस भट्टाचार्य, नए चेयरमैन सह बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिरी, डब्लूसीएल के सीएमडी बीसी गर्ग व सीएमओआई के अध्यक्ष सुखदेव नारायण, महासचिव केपी सिंह, सीसीएल अध्यक्ष बीपी सिंह व अनुषंगी इकाइयों के प्रतिनिधि थे।
(दैनिक भास्कर,रांची,30.12.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।