मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

31 दिसंबर 2010

राजस्थानः1632 पटवारी भर्ती होंगे

बड़ी संख्या में रिक्त चल रहे पटवारियों के पद नए वर्ष में भरे जाएंगे। राजस्व विभाग ने राजस्व मण्डल के जरिए पटवारियों की भर्ती के लिए संशोधन की अधिसूचना जारी कर दी है। अब राजस्व मण्डल के निर्देशन में जिला कलक्टर तथा कोलोनाइजेशन कमिश्नर के जरिए पटवारियों की भर्ती की जाएगी।
गत वर्ष आरपीएससी के जरिए 11 सौ से अधिक पटवारियों की भर्ती की गई थी। आरपीएससी ने कार्यभार अधिक होने का हवाला देते हुए पटवारी भर्ती में असमर्थता जाहिर की। इसके बाद मण्डल ने सरकार को स्थिति से अवगत कराया। राज्य सरकार ने आरपीएससी के बजाय मण्डल के निर्देशन में कलक्टर व कोलोनाइजेशन कमिश्नर के जरिए पटवारियों की आगामी भर्ती के लिए संशोधन की अधिसूचना जारी कर दी है।

मण्डल जुटा तैयारी में
अधिसूचना जारी होने के बाद मण्डल पटवारियों की भर्ती की तैयारी में जुट गया है। जल्द ही इसके लिए समयबद्ध कैलेण्डर जारी किया जाएगा। मण्डल की ओर से सभी जिला कलक्टरों से एससी, एसटी, ओबीसी तथा टीएसपी कोटे से रिक्त पटवारियों के पदों की सूचना भेजने के निर्देश दिए हैं। स्वीकृत 10685 पदों के मुकाबले 7930 पटवार ही नियुक्त हैं। विभिन्न जिलों में पटवारियों के करीब पौने तीन हजार पद रिक्त चल रहे हैं। अजमेर जिले में स्वीकृत 560 पदों में से 177 से अधिक रिक्त चल रहे हैं। नागौर में 455 स्वीकृत पद हैं। यहां 147 से अधिक पद खाली चल रहे हैं।

जनवरी में जारी होगी विज्ञप्ति
राजस्व मण्डल की ओर ओर से पटवारी भर्ती के लिए जनवरी में विज्ञप्ति जारी की जाएगी। 25 जनवरी तक आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। सरकार की मंशा फरवरी में पटवार परीक्षा आयोजित करने तथा अप्रेल में सफल अभ्यर्थियों को पटवार ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षण के लिए भेजने की है।

जल्द जारी होंगे परिणाम
राजस्व मण्डल की ओर से इस वर्ष मार्च में 9 पटवार प्रशिक्षण केन्द्रों पर 1276 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था। मण्डल ने हाल ही प्रशिक्षण के पश्चात होने वाली परीक्षा भी आयोजित की थी। जल्द ही इसके परिणाम की घोषणा हो सकती है। मण्डल अधिकारी व कर्मचारी परिणाम जारी करने की तैयारी में लगे हुए हैं(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,31.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।