कापियों की तंगी तो पहले से थी। गुरुवार से बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होते ही पेपरों को लेकर भी अफरातफरी मच गई। इसी उलटफेर में एमवीएम में पहले पेपर के साथ दूसरा भी खोल दिया गया। इतना ही नहीं करीब पचास छात्रों को फोटोकापी बांटकर परीक्षा कराना पड़ी। जानकारी के अनुसार गुरुवार को बीकॉम प्रथम सेमेस्टर को पहला पेपर था। इस परीक्षा में करीब 15 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। एमवीएम में बीयू ने करीब डेढ़ हजार परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया है। दोपहर में जब परीक्षा शुरू हुई तो यह संख्या कम थी, लेकिन ऐन मौके तक छात्र बढ़ाने से कालेज में अफरातफरी मच गई। सभी को पेपर बांटते-बांटते कालेज के शिक्षक एक जनवरी को होने वाले दूसरे पेपर का लिफाफा भी खोल बैठे। सूत्रों के मुताबिक यह पेपर बांट भी दिया गया, लेकिन गलती समझ में आते ही छात्रों से लेकर सारे पेपर दोबारा पैक कर दिए गए। इसे लेकर काफी हो हल्ला भी होता रहा। जबकि कालेज प्रबंधन का कहना है कि एक तारीख का पेपर स्ट्रांग रूम से बाहर नहीं निकला था। इसे वहीं पैक कर दिया गया। एक भी छात्र को नहीं बांटा गया। तत्काल बांटी फोटोकापी छात्रों की तुलना में पेपर की संख्या कम होने पर कालेज द्वारा आनन-फानन में फोटोकापी कर पेपर की भरपाई की। आधा सैकड़ा से अधिक छात्रों ने फोटोकापी वाले पेपर पर ही परीक्षा देना शुरू की। मगर करीब आधा घंटे बाद विवि ने एक और बंडल भेज दिया। इसके आने के बाद शिक्षकों ने छात्रों से फोटोकापी लेकर सभी को ओरिजनल पेपर वितरित किया। तीसरा पेपर भी कठघरे में बीकॉम फर्स्ट सेमेस्टर का तीन जनवरी को होने वाले तीसरे पेपर की गोपनीयता भी संदेह के घेरे में आ गई है। सूत्रों की मानें तो पेपर की कमी पूरी करने पहले तो एक जनवरी का पेपर खोलकर बांट दिया। मगर गलती सामने आने पर एक और लिफाफा खोला गया जो तीन जनवरी का था, लेकिन यह लिफाफा स्ट्रांग रूम से बाहर नहीं आया था। वहीं दोबारा पैक कर रख दिया गया। कालेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ. अमरजीत सिंह ने इसे पूरी तरह से निराधार बताया है। उन्होंने दावा किया है कि कोई भी आकर भौतिक सत्यापन कर सकता है। सारे लिफाफे पूर्ववत हैं। कालेज की छवि खराब करने के लिए इस तरह की बात फैलाई जा रही है। असलियत से विवि को अवगत करा दिया गया है। अंतिम निर्णय विवि ही लेगा। विवि वापस लेगा पेपर गोपनीय शाखा के उप कुलसचिव डॉ. वीके सिंह का कहना है कि कालेज ने लिखित में पूरा घटनाक्रम बताया है। मात्र एक जनवरी का पेपर खुल गया था। दूसरे पेपर के सारे पैकेट विवि शुक्रवार को वापस मंगा लेगा। इसकी जगह कल ही नया सेट भेज दिया जाएगा(दैनिक जागरण,भोपाल,31.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।