विंध्याचल मंडल में तीनों जनपदों के माध्यमिक और डिग्री कालेजों में शिक्षणरत करीब 53 लाख 30 हजार छात्रों में छात्रवृत्ति वितरित करने के लिए शासन से 16 करोड़ 50 लाख का बजट प्राप्त हो चुका है। जिलों में डाटाफीडिंग न होने से छात्रों के खाते में धनराशि अभी नहीं पहुंच सकी है।
शासन द्वारा प्राइमरी से लेकर डिग्री कालेज के छात्रों को शासन द्वारा छात्रवृत्ति दी जाती है। पूर्व माध्यमिक तक 320 रुपये वार्षिक एवं माध्यमिक में पढ़ने वाले छात्रों को 720 रुपये दिया जाता है। उपनिदेशक समाज कल्याण कार्यालय रिकार्ड के अनुसार शासन ने मीरजापुर, सोनभद्र तथा संतरविदास नगर भदोही जिले के ग्राम निधि में 12.50 करोड़ रुपया भेज दिया है। वहीं माध्यमिक से लेकर डिग्री कालेज के 30 हजार छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए 4 करोड़ अलग से भेजा गया है। ग्रामनिधि में भेजी गयी धनराशि को प्रधान एवं प्रधानाध्यापक के संयुक्त हस्ताक्षर से निकालकर छात्रों में वितरित की जाती है लेकिन माध्यमिक के छात्रों की छात्रवृत्ति उनके खाते में भेजी जाती है। इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा नामित कार्यदायी संस्था के यहां छात्रों की सूची कम्प्यूटर में फीड कराने के बाद एनआईसी में भेजना पड़ता है। इसके बाद एनआईसी के माध्यम से धनराशि लाभार्थी के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाता है। सूत्र बताते हैं कि माध्यमिक एवं डिग्री कालेजके छात्रों की सूची प्रधानाचार्यों की लापरवाही से अभी तक फीड नहीं हो पायी है। समाज कल्याण अधिकारी दीनानाथ राम का कहना है कि चुनाव के कारण छात्रवृत्ति वितरण में देरी हुई है। अभी शासन से साफ्टवेयर नहीं आया है। इस महीने की अंतिम सप्ताह तक वितरण हो सकेगा(दैनिक जागरण,मीरजापुर,8.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।