राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सालाना परीक्षाएं एक हफ्ते आगे खिसका दी गई हैं। कक्षा बारहवीं स्तर की परीक्षाएं अब 17 मार्च 2011 और कक्षा दसवीं स्तर की परीक्षाएं 24 मार्च से होंगी। बोर्ड अगले हफ्ते टाइम टेबल जारी कर देगा। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि 15 जनवरी से 15 मार्च तक जनगणना का राष्ट्रीय कार्यक्रम चलेगा। इस दौरान परीक्षाएं आयोजित नहीं करने संबंधी दिशा निर्देश केंद्र और राज्य सरकार से मिले थे। इसे ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं एक हफ्ते आगे खिसकाई गई हैं।
बारहवीं स्तर की परीक्षाएं 10 मार्च से आयोजित की जानी थी, ये परीक्षाएं अब 17 मार्च से होंगी। दसवीं की परीक्षाएं 17 मार्च से आयोजित की जानी थीं, जो अब 24 मार्च से होंगी। दोनों परीक्षाओंके टाइम टेबल अगले हफ्ते जारी कर दिए जाएंगे।
प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए ऑब्जर्वर
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. गर्ग ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए ऑब्जर्वर लगाए जा रहे हैं। इनकी तैनाती जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षाएं ऑब्जर्वर की देखरेख में होंगी(दैनिक भास्कर,अजमेर,3.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।