राजधानी के 12वीं के छात्र 17 जनवरी से प्री-बोर्ड की परीक्षा देंगे। दिल्ली सरकार ने 12वीं में कॉमन प्री बोर्ड स्कूल एग्जामिनेशन की तिथियों की घोषणा कर दी है।
कार्यक्रम के अनुसार, इस वर्ष दोनों पालियों के लिए परीक्षाएं अलग-अलग आयोजित की जाएंगी। सभी सरकारी स्कूलों में केंद्रीयकृत प्रश्न ही आएगा। यानि सभी स्कूलों में एक विषय के लिए एक ही प्रश्नपत्र तैयार किया गया है। चूंकि इस वर्ष केवल 12वीं की ही बोर्ड परीक्षा होनी है, लिहाजा इसी कक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। प्री-बोर्ड की यह परीक्षाएं 17 जनवरी से 28 जनवरी के बीच होंगी। सुबह की पाली की परीक्षाएं 9.30 बजे से 12.30 बजे तक व शाम की पाली की परीक्षाएं 2.30 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित होंगी।
कॉमन प्री बोर्ड स्कूल एग्जामिनेशन की घोषित तिथियां
तारीख-विषय
17 जनवरी इंग्लिश कोर
18 जनवरी हिंदी इलेक्टिव
19 जनवरी केमिस्ट्री, एकाउंटेसी
20 जनवरी कंप्यूटर साइंस, इंर्फोमेशन प्रैक्टिस
21 जनवरी गणित
22 जनवरी जियोग्राफी
24 जनवरी इतिहास, बिजनेस स्टडीज, बॉयोलॉजी
27 जनवरी इकोनॉमिक्स
28 जनवरी राजनीति शास्त्र, फिजिक्स(दैनिक जागरण संवाददाता,दिल्ली,24.12.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।