मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 दिसंबर 2010

इंटरव्यू की गलतियां

जॉब के लिए इंटरव्यू का सामना कई बार बड़ा चुनौती भरा होता है। इंटरव्यू के दौरान आपको बेहद कम समय में अपने संभावित नियोक्ता को अपनी उम्मीदवारी का परिचय देना होता है, पर कुछ ऐसे नियम हैं जिन्हें अपनाकर आप जॉब हासिल करने की अपनी संभावनाओं में वृद्धि कर सकते हैं अथवा उससे हाथ धो बैठने की आशंका दूर कर सकते हैं। अत: इंटरव्यू के दौरान इन गलतियों को करने से बचें -

उचित ड्रेस न होना: इंटरव्यू के लिए जाते समय व्यवस्थित होकर जाएं। आपकी ड्रेस के साथ आपके बाल और जूते व्यवस्थित होने चाहिए। यदि आपको संभावित नियोक्ता के यहां किसी ड्रेस कोड को लेकर आशंका है, तो आप कार्यालय के नजदीक पहुंच कर वहां आने जाने वाले स्टाफ को देखकर अपने लिए सही ड्रेस का चुनाव कर सकते हैं। यदि आप डीजे आदि की जॉब के लिए इंटरव्यू आदि देने जा रहे हैं तो बात अलग है, अन्यथा जींस, फ्लिप-फ्लॉप, कार्गो आदि पहनने की भूल न करें।

खाना-पीना स्वीकार करते समय: पानी या चाय स्वीकार करके आप खुद को आत्मविश्वासी और सोशल जाहिर कर सकते हैं। इसी तरह मान लीजिए कि आप किसी जटिल प्रश्न में उलझ गए हैं, तो पानी पीकर कर उत्तर देने में कुछ समय मिल सकता है।

कंपनी संबंधी जानकारी एकत्र न करना: इंटरव्यू के दौरान आप इस सवाल का जवाब देने में सक्षम होने चाहिए कि आप इस कंपनी के बारे में क्या जानते हैं? इस प्रश्न का जवाब आप तभी सहजता से दे पाएंगे जब आपने उस कंपनी के संबंध में कुछ सूचनाएं पहले जुटाकर रखी हों। सही जवाब देकर आप कंपनी से जुड़ने की इच्छा जाहिर कर सकते हैं।


गलत पॉस्चर: झुक कर चलना, अनमने या ढीले तरीके से हाथ मिलाना अथवा जमीन पर देखते रहना आदि मुद्राएं कम आत्मविश्वास, कमजोर स्किल्स जाहिर करते हैं। पैर फैलाकर न बैठें। इसके विपरीत सीधा चलना, हाथ मिलाते समय चेहरे पर हल्की मुस्कान और अपनी सीट पर नीचे अच्छी तरह से पैर बांधकर बैठना अच्छा प्रभाव उत्पन्न करता है। यदि साक्षात्कारकर्ता हों तो जो व्यक्ति आपसे प्रश्न पूछ रहा है उससे नजरें मिलाकर रखें।


ज्यादा बोलना: सीधे प्रश्नों का जवाब टू-द प्वॉइंट न देकर लंबे जवाब देना जाहिर करता है कि आप अपने विचारों को सही तरीके से व्यवस्थित नहीं कर पाते(हिंदुस्तान,दिल्ली,22.12.2010)।

2 टिप्‍पणियां:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।