वर्ष 2011 की उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू होंगी। दोनों परीक्षाएं सुबह एवं शाम दो पालियों में होंगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं 14 तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 26 दिनों में पूरी होंगी। बुधवार को परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी ने यहां बोर्ड परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम घोषित किया, जिसके मुताबिक हाईस्कूल परीक्षा 17 मार्च से लेकर 4 अप्रैल के मध्य सम्पन्न होगी, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा 17 मार्च से 21 अप्रैल के मध्य। गत वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा 4 मार्च से 6 अप्रैल तक हुई थी। इंटर परीक्षा का क्रम 4 मार्च से शुरू होकर 10 अप्रैल को सम्पन्न हुआ था। इस वर्ष हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाएं गत वर्ष की अपेक्षा 15 दिन विलम्ब से होने जा रही हैं। बोर्ड सचिव प्रभा त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2011 में यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार 56 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जो पिछले साल की तुलना में चार लाख अधिक हैं। इस वर्ष हाईस्कूल में पंजीकृत छात्रों की संख्या 36,03,857 तथा इंटरमीडिएट में 20,23,964 है। गत वर्ष हाईस्कूल में 36,40,110 एवं 15,36,949 छात्र यानी कुल मिलाकर 51,77,059 छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए थे। इस वर्ष हाईस्कूल में 36,253 छात्र कम पंजीकृत हुए, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में 5,20,029 छात्र-छात्राओं का इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सत्र की दोनों कक्षाओं की परीक्षा संपन्न कराने के लिए लगभग नौ हजार परीक्षा केन्द्र बनाए जाने हैं। परीक्षा का सम्पूर्ण कार्यक्रम जल्द ही माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। (दैनिक जागरण,इलाहाबाद,30.12.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।