मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 दिसंबर 2010

मेरठःजीआईसी से मिलेंगे एलटी ग्रेड के फार्म

जीजीआईसी में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन फॉर्म का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को फार्म राजकीय इंटर कालेज से प्राप्त होंगे। शासन द्वारा जीजीआईसी में रिक्त पदों पर नियुक्ति के आदेश के बाद अभ्यर्थियों की नजरें अब केवल फॉर्म पर टिकी हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक, मेरठ मंडल द्वारा 31 दिसंबर को इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा, जिसके बाद निर्धारित शुल्क अदा कर फॉर्म प्राप्त किए जा सकेंगे। मेरठ मंडल में कुल 167 पदों पर भर्ती होगी। जिसमें मंडल के जीजीआईसी के अतिरिक्त उच्चीकृत राजकीय विद्यालय को रिक्त पद भी शामिल हैं। कुल 167 रिक्त पदों में 58 सामान्य वर्ग, 52 अन्य पिछड़ा वर्ग, 46 अनुसूचित जाति, 4 अनुसूचित जनजाति की व 7 विकलांग वर्ग के लिए होंगे। आवेदन के लिए आयु एक जुलाई 2010 को 21 वर्ष से कम व 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। मेरठ में पहुंचे दस हजार आवेदन पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि आवेदन पत्र राजकीय इंटर कालेज में दिए जाएंगे। आवेदन पत्र व ओएमआर शीट जिविनि कार्यालय पहुंच चुके हैं। मेरठ में दस हजार आवेदन पत्र भेजे गए हैं। मेरठ व आगरा में ही इतनी बड़ी संख्या में आवेदन पत्र भेजे गए हैं। आवेदन पत्र लेने के लिए निर्धारित शुल्क (सामान्य व पिछड़ा वर्ग 100 रुपए व अनुसूचित जाति, जनजाति 40 रुपए) पोस्टल आर्डर या राष्ट्रीयकृत बैंक से बने बैंक ड्राफ्ट के जरिए जमा करना होगा। बैंक ड्राफ्ट शिक्षा निदेशक (मा.) उ. प्र. लखनऊ के पद नाम से लखनऊ में देय होगा, बनवाया जाना होगा। 31 जनवरी तक होंगे आवेदन जमा आवेदन करने के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी होगी। आवेदन के लिए प्राप्त ओएमआर शीट एवं आवेदन पत्र को सम्यक रूप से भरने के साथ ही सभी प्रमाण पत्र, अंक पत्र की प्रमाणित प्रतियां व पता लिख कर पोस्ट कार्ड पंजीकृत डाक द्वारा आवेदित मंडल के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय को प्रेषित करना होगा। एक से अधिक विषय में आवेदन के लिए अलग अलग आवेदन पत्र भरने होंगे। किस विषय में कितने पद मंडल में रिक्त पदों में सबसे ज्यादा संख्या गणित/विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय में है। अंग्रेजी में भी काफी रिक्त पद होंगे, लेकिन उर्दू व संस्कृत में जाने की चाह रखने वालों को निराशा हाथ लगेगी। मेरिट बनेगी चयन का आधार राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापिका प्रशिक्षित स्नातक (एलटी) वेतनक्रम में रिक्त पदों पर सीधी भर्ती मेरिट के आधार पर होगी। इसमें हाई स्कूल के अंक का प्रतिशत भाग 10, इंटरमीडिएट के अंकों का प्रतिशत गुणा दो भाग 10, स्नातक उपाधि का अंकों का प्रतिशत गुणा 4 भाग 10 करके नंबर जोड़े जाएंगे। बीएड में सिद्धांत व क्रियात्मक के अलग अलग नंबर जुड़ेंगे। जिसमें प्रथम श्रेणी के 12, द्वितीय श्रेणी के 6 व तृतीय श्रेणी के 3 अंक जोड़े जाएंगे। स्नातकोत्तर उपाधि के लिए प्रथम श्रेणी में 15, द्वितीय श्रेणी में 10 व तृतीय श्रेणी में पांच अंक जोड़े जाएंगे(दैनिक जागरण,मेरठ,30.12.2010)।

1 टिप्पणी:

  1. Dear sir,

    My subjects are:
    BSc: Zoology, Botany, Chemistry (Chemistry in final year)
    MSc:Chemistry

    Am I eligible for maths/science stream or zoology stream?

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।