केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई ने घोषणा की है कि 10वीं अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा-एआईईईई,जो पहले 24 अप्रैल,2011 को निर्धारित की गई थी,अब 1 मई,2011 को होगी। यह परीक्षा विभिन्न एनआईटी, आईआईटी और डीम्ड विश्वविद्यालयों में चल रहे कोर्स में दाखिलों के लिए होती है। इस प्रवेश परीक्षा से परीक्षार्थी बी.ई, बीटेक, बी-आर्किटेक्ट, बी-प्लानिंग में दाखिला पा सकेंगें। सीबीएसई की विज्ञप्ति के अनुसार,यह परीक्षा ऑफलाइन यानी पारंपरिक तरीक़े से होगी और इसकी तिथि ईस्टर पर्व के कारण आगे बढ़ाई गई है। विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि बिक्री केंद्रों पर इन्फॉर्मेशन बुलेटिनों की बिक्री अब इस महीने की 15 तारीख की बजाए 22 तारीख़ से शुरू होगी। यह पहली बार है,जब बोर्ड एक लाख छात्रों को ऑनलाईन परीक्षा की सुविधा देने की सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है। यह सुविधा पहले आओ,पहले पाओ आधार पर उपलब्ध होगी। परीक्षार्थी २३ नवंबर से ऑनलाइन भी फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाईन परीक्षा 20 चुनिंदा शहरों में होगी। प्रत्येक शहर में पांच हज़ार छात्र ऑनलाईन परीक्षा दे सकेंगे(आनंद,आकाशवाणी संवाददाता,12.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।