मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 दिसंबर 2010

बिहार:शिक्षकों की बहाली को विभाग हुआ चुस्त

राज्य सरकार ने तमाम क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशकों तथा जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे एसी-डीसी कार्य का बहाना न कर 70 हजार चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को 22 दिसंबर से नियोजन पत्र वितरित करने के काम को अंजाम दें। काउंसलिंग का मकसद महज रिक्तियां दिखा कर शिक्षकों को उनके च्वायस जिलों में पदस्थापित करना है। इन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन हो चुका है लिहाजा नियोजन पत्र निर्धारित तिथियों को वितरित करने के काम में ढिलाई बरतने वाले अधिकारी नपेंगे। काउंसलिंग की जो नयी तिथियां निर्धारित की गयी हैं उसके तहत 22 दिसंबर को नगर निगम तथा नगर परिषद शिक्षक अभ्यर्थियों, 24 तथा 27 दिसंबर को नगर पंचायत शिक्षक अभ्यर्थियों,28 दिसंबर को प्रखंड तथा 29-30 दिसंबर को पंचायत शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र प्रदान किया जाना है। निर्धारित तिथियों के बाद कोई नियोजन नहीं किया जायेगा और द्वितीय नियोजन की कार्रवाई समाप्त मानी जायेगी(दैनिक जागरण,पटना,१२.१२.२०१०)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।