बीआईटी मेसरा में 20 से 24 दिसंबर तक डीएसटी इंस्पायर का पांच दिवसीय कैंप आयोजित किया गया है। इसके पूर्व मेसरा में यह आयोजन 27 से 31 जनवरी 2010 तक किया जा चुका है। मूल रूप से विज्ञान में छात्रों की रुचि प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में सूबे के कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्रों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसमें ग्यारहवीं व बारहवीं के वही छात्र आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने झारखंड बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों या सीबीएसई दसवीं में 93 या आईसीएसई दसवीं में 92 फीसदी अंक प्राप्त किए हों। छात्र बारह दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। 14 दिसंबर को चयनित छात्रों की सूची बीआईटी की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। कार्यक्रम का समन्वयक बीआईटी मेसरा के डा. एसके महापात्र को बनाया गया है(दैनिक जागरण,रांची,7.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।