बऊआ का पता नहीं, झुनझुना के लिए मारामारी। पटना विवि आजकल इस कहावत को चरितार्थ कर रहा है। बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम और नामांकन का कोई अता-पता नहीं है लेकिन विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यूजीसी एवं राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में बीएड में नामांकन की प्रक्रिया अगस्त में पूरी करते हुए सितम्बर से पढ़ाई शुरू हो जानी चाहिए थी। लेकिन कर्मचारियो की पचास दिनों की हड़ताल से विवि का शैक्षिक सत्र अस्तव्यस्त हो गया। जिससे बीएड का कोर्स भी अछूता नहीं रहा। हड़ताल खत्म होने के बाद बीएड में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई और आवेदन करने, प्रवेश परीक्षा, नामांकन एवं कक्षाएं शुरू करने का कैलेंडर तय किया गया। प्रवेश परीक्षा की तिथि 21 नवम्बर, नामांकन की अंतिम तिथि 11 दिसम्बर और कक्षाएं शुरू करने की तिथि 13 दिसम्बर तय की गयी। प्रवेश परीक्षा तय समय पर आयोजित हुई। लेकिन दो सप्ताह बीतने के बाद भी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट नहीं आया है। जबकि बीएड के साथ ही हुई एमएड की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। बीएड की प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अभी रिजल्ट का इंतजार कर ही रहे थे कि विवि द्वारा रविवार को बीएड परीक्षा की तिथि 5 अप्रैल घोषित कर दी गयी। जिससे बीएड प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी भौंचक हैं। वे समझ नहीं पा रहे हैं कि जब नामांकन ही नहीं हुआ तो फिर विवि ने कैसे परीक्षा तिथि तय कर दी(दैनिक जागरण,पटना,7.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।