राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती 2008 की मुख्य परीक्षा परिणाम बुधवार सुबह जारी किया गया। आयोग ने रात भर परिणाम की मशक्कत करने के बाद सुबह इसे अंतिम रूप दिया। आरएएस व अधीनस्थ सेवाओं के 384 पदों के विपरीत 979 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए उत्तीर्ण घोषित किया गया है। अध्यक्ष एम.एल. कुमावत ने बताया कि साक्षात्कार फरवरी माह के अंत में होंगे। फिलहाल आयोग मेडिकल ऑफिसर के साक्षात्कार की तैयारी कर रहा है।
फिर रात में परिणाम से तौबा
लोक सेवा आयोग ने अपने ही दावे के विपरीत पूरी रात मशक्कत कर सुबह परिणाम जारी किया। इस प्रक्रिया में होने वाली परेशानी से बचने के लिए एक बार फिर से दिन में परिणाम निकालने पर सहमति बनी है। अध्यक्ष कुमावत तथा सचिव के.के. पाठक का कहना है कि अगला परिणाम कोई सा भी हो, दिन के उजाले में जारी होगा।
एक पद पर दो पास
आयोग ने पहली बार व्यवस्थाओं में बदलाव करते हुए एक पद के खिलाफ दो अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए उत्तीर्ण किया है। इससे पहले तक आयोग एक पद के विपरीत तीन अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण करता था। आरएएस व अधीनस्थ सेवाओं के 384 पद हैैं। नियमों के तहत 768 अभ्यर्थी उत्तीर्ण होने थे लेकिन आयोग ने 979 को उत्तीर्ण घोषित किया है। ऎसा ओबीसी की कट ऑफ सामान्य के बराबर होने तथा अदालत से मिले मामलों के कारण हुआ है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने गुर्जर आंदोलन के दृष्टिगत अभ्यर्थियों को मनचाहे परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने की सुविधा वापस ले ली है। आयोग का कहना है कि यह सुविधा सिर्फ अनिवार्य विषयों की परीक्षा तक के लिए थी। वैकल्पिक विषयों की परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी को उसे आवंटित परीक्षा केंद्र पर ही जाना पड़ेगा।
आयोग अध्यक्ष एम.एल. कुमावत ने बताया कि 2 से 13 जनवरी तक होने वाली वैकल्पिक विषयों की परीक्षा में अभ्यर्थियों को उसी केंद्र पर बैठना होगा, जो उसे आवंटित किया गया है। दरअसल अनिवार्य विषयों में पेपर में एक ही तरह के प्रश्न होते हैं। लिहाजा आपात स्थितियों में अभ्यर्थी को दूसरे केंद्र पर बैठा कर परीक्षा कराई जा सकती है। वैकल्पिक विषयों में प्रश्न-पत्र अलग-अलग आते हैं तथा उन्हें पहले से ही केंद्र पर भेजने के निर्देश हैं। लिहाजा अलग-अलग व्यवस्था कर पाना संभव नहीं है।
डेयरी टेक्नोलॉजी में सिर्फ एक अभ्यर्थी
लोक सेवा आयोग की ओर से मुख्य परीक्षा के लिए डेयरी टेक्नोलॉजी में सिर्फ एक अभ्यर्थी को पात्र माना गया है। यह जानकारी सदस्य परमेंद्र दशोरा ने दी। दूसरी ओर आयोग की ओर से अभ्यर्थी को केंद्र बदलने की सुविधा का सिर्फ 9 अभ्यर्थियों ने उपयोग किया(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,30.12.2010।
लोक सेवा आयोग की ओर से मुख्य परीक्षा के लिए डेयरी टेक्नोलॉजी में सिर्फ एक अभ्यर्थी को पात्र माना गया है। यह जानकारी सदस्य परमेंद्र दशोरा ने दी। दूसरी ओर आयोग की ओर से अभ्यर्थी को केंद्र बदलने की सुविधा का सिर्फ 9 अभ्यर्थियों ने उपयोग किया(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,30.12.2010।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।