मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 दिसंबर 2010

पंजाबः2011 की सरकारी छुट्टियां नोट करें

पंजाब सरकार नए साल पर कर्मचारियों पर मेहरबान है। नए साल यानी 2011 में कर्मचारियों को कुल 131 छुट्टियां मिलेंगी। इनमें मेडिकल, कैजुअल और अर्नड लीव शामिल नहीं हैं। यदि इन्हें भी मिला लिया जाए तो कर्मचारियों को 2011 में 173 छुट्टियां मिलेंगी, यानी 365 में से मात्र 192 दिन ही काम पर जाना होगा।

पांचवें वेतन आयोग द्वारा छुट्टियों में कमी करने की सिफारिश को इस बार भी नहीं माना गया है। साल 2011 की छुट्टियों के लिए पंजाब सरकार ने कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें नानकशाही कैलेंडर के अनुसार पिछले साल होने वाली छुट्टियों को बदल दिया गया, जिसके अनुसार गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाशोत्सव 5 जनवरी के बजाय 11 जनवरी, गुरु अजरुन देव जी का शहीदी पर्व 5 जून को और गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव 10 नवंबर को होगा।

इन तारीखों पर रहेंगी छुट्टियां

सभी शनिवार और रविवार के अलावा 11 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह प्रकाशोत्सव, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 8 फरवरी बसंत पंचमी, 18 फरवरी गुरु रविदास जन्म दिवस, दो मार्च को महाशिवरात्री, 20 को होली, 23 मार्च शहीदी दिवस भगत सिंह, 12 अप्रैल राम नवमी,14 अप्रैल बैसाखी व जन्म दिवस बी.आर.अंबेदकर,16 अप्रैल महावीर जयंती, 22 अप्रैल गुड फ्राईडे, 1 मई को मे दिवस, 6 मई को भगवान परशुराम जयंती, 5 जून शहीदी दिवस गुरु अजरुन देव जी, 15 जून को कबीर जयंती, 31 जुलाई शहीदी दिवस ऊधम सिंह, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 22 अगस्त को जन्माष्टमी, 31 अगस्त ईद उल फितर, 1 सिंतबर प्रकाशोत्सव श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी, 6 सितंबर जन्म दिवस बाबा श्री चंद जी, 28 सिंतबर जन्म दिवस भगत सिंह और अग्रसेन जयंती, दो अक्टूबर गांधी जयंती, 6 अक्टूबर दशहरा, 9 अक्टूबर प्रकाशोत्सव श्री गुरु रामदास जी, 11 अक्टूबर को जन्म दिन महाऋषि वाल्मीकि, 26 अक्टूबर को दीपावली, 27 को विश्वकर्मा दिवस, 7 नवंबर को ईद उल जूहा (बकरीद), दस नवंबर को प्रकाशोत्सव गुरु नानक देव जी, 24 नवंबर को शहीदी दिवस गुरु तेग बहादुर जी और 25 दिसंबर को क्रिसमिस की छुट्टी होगी। 

इसके अलावा नव वर्ष, लोहड़ी, भगवान आदिनाथ, जन्म दिवस पैगंबर मोहम्मद, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, बुद्ध पूर्णिमा, निर्जला एकादशी, महाराजा रंजीत सिंह की बरसी, जन्म दिन बाबा जीवन सिंह जी, अंनत चतुर्दशी, करवाचौथ, जन्म दिन बाबा बंदा सिंह बहादुर, जन्म दिवस संत नामदेव जी, गोवर्धन पूजा, नवां पंजाब दिवस, मुहर्रम और जोड़ मेला फतेहगढ़ साहिब की रिस्टीक्टड छुट्टियों में से केवल दो छुट्टियां मिलेंगी(दैनिक भास्कर,चंडीगढ़,23.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।