मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 दिसंबर 2010

दिल्लीःनकली डॉक्टर उतरे दूसरे क़ारोबार में

सराय रोहिल्ला मोतीबाग के नकली डॉक्टर कमल कुमार ने दिल्ली मेडिकल काउंसिल के दफ्तर में आकर यह गलती मानी कि उसके पास डॉक्टरी की नकली डिग्री है जो उसने पांच हजार रुपए में खरीदी थी।

डीएमसी से उसने कहा कि अब उसने डॉक्टरी से तौबा कर ली है। उसकी जगह उसने दूध बेचने का कारोबार शुरू कर दिया है। लेकिन जो नकली डॉक्टर पहले दवा के रूप में "जहर" बेचता था, वह दूध के रूप में क्या बेचेगा इसकी सहज ही कल्पना की जा सकती है। पकड़ा गया कोई नकली डॉक्टर पेट्रोल पंप ऑपरेटर है तो कोई खैनी बेचने लगा है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार दिल्ली मेडिकल काउंसिल ने अपनी पिछली बैठक में शिकायतों के आधार पर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य अधिकारी की चैकिंग के बाद २२ नकली डॉक्टरों को तलब किया था। इनमें कुछ तो आए ही नहीं। इनमें अधिकतर ८-१०वीं पास निकले। सब ने आरएमपी नाम की नकली डिग्री खरीद रखी थी। सभी ने कसम खाई कि अगले दिन से वे दूसरा धंधा शुरू कर देंगे। लेकिन डीएमसी का अनुभव है कि नकली डॉक्टर एक जगह से भगाए जाते हैं तो दूसरी जगह जाकर अपनी "दुकान" खोल लेते हैं। दिल्ली में करीब ४० हजार नकली डॉक्टरों के फलते फूलते धंधे को देख कर आसानी से समझा जा सकता है कि नकली डॉक्टरों के खिलाफ हर अभियान अब तक टांय-टांय फिस्स रहा है। १९७२ में एमसीआई ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखा था कि पूरे देश में ८० हजार से एक लाख नकली डॉक्टर हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। अब देखिए १९९७ का आंकड़ा। एमसीआई ने फिर लिखा कि नकली डॉक्टरों की संख्या पहले से बहुत ज्यादा बढ़ गई है। अब एमसीआई द्वारा मंत्रालय को भेजे एक तीसरे पत्र का मजमून है कि नकली डॉक्टरों की संख्या बढ़कर १५ लाख तक पहुंच चुकी है। आईएमए के नकली डॉक्टर विरोधी सेल के संयोजक डॉ. अनिल बंसल ने कहा कि वोट की राजनीति की वजह से सरकारें एवं राजनीतिक दल तंबाकू की तरह ही नकली डॉक्टरों को संरक्षण देने का काम करते रहे हैं। अब तो हद हो रही है, सरकार उन्हें असली डॉक्टर होने का तगमा देने की कोशिश में भिड़ गई है। संसद में पेश किया गया "क्लिनिकल इस्टेब्लिसमैंट एक्ट" उसी कोशिश की कवायद है(धनंजय,नई दुनिया,23.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।