मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 दिसंबर 2010

आईआईटी बॉम्बे और अमृता विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग की संयुक्त पहल

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (आईआईटी बी) ने देश भर में इंजीनियरिंग कॉलेजों की फैकल्टी में इस्तेमाल होने वाली प्रौद्योगिकी एवं शिक्षण पद्धति में सुधार के लिए एक राष्ट्रीय ऑनलाइन सशक्तिकरण कार्यक्रम तैयार करने के वास्ते अमृता विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी की है।
प्रफेसर डी. बी. पाठक ने कहा कि 'डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम्ज' पर आयोजित दो सप्ताह की कार्यशाला में 1,000 से अधिक अध्यापक हिस्सा ले रहे हैं। यह कार्यशाला आईआईटी बॉम्बे द्वारा आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह एक अनूठा कार्यक्रम है, जिसमें आईआईटी बॉम्बे और अमृता विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त तौर पर प्रौद्योगिकी एवं शिक्षण पद्धति का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मेरा सपना पूरा होने जैसा है, जहां प्रमुख इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में कालेजों के हजारों अध्यापकों को सशक्त किया जा रहा है। आईआईटी बॉम्बे के प्रफेसर देवांग खाखर ने कहा कि संस्थान शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्रों में भिन्नता के लिए प्रतिबद्ध है(नवभारत टाइम्स,मुंबई,23.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।