मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में दीक्षांत समारोह का आयोजन आगामी 20 दिसम्बर को किया जाएगा। इसकी तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। इसके लिए उच्चस्तरीय आयोजन समिति का गठन किया गया है। इस दीक्षांत समारोह में करीब डेढ़ हजार मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
इस संबंध में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डा. अरविन्द कुमार ने मंगलवार को दूरभाष पर बताया कि दीक्षांत समारोह की तैयारी के लिए कई समितियों का गठन किया गया है। इनमें स्वागत समिति, अलंकरण समिति, भोजन व आवास समिति, प्रचार-प्रसार समिति और आतिथ्य सत्कार समिति समेत अन्य समितियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि समारोह में जिन डेढ़ हजार मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा, उन छात्र-छात्राओं की सूची तैयार करने का निर्देश सभी विभागों के अध्यक्षों तथा संबंधित कालेजों के प्राचार्यो को दिया गया है(दैनिक जागरण,पटना,8.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।