संयुक्त कृषि एवं प्रोद्योगिकी प्रवेश 2011 की मेजबानी सरदार बल्लभ भाई पटेल विश्वविद्यालय मोदीपुरम करेगा। मेरठ, फैजाबाद और कानपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिवों में आपसी सहमति के बाद यह निर्णय लिया है। पिछली बार परीक्षा का आयोजन चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय ने किया था।
कुलसचिव नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि स्नातक, स्नात्तकोत्तर व पीएचडी पाठयक्रमों के लिये मई में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पिछली बार की छात्रों की संख्या को देखते हुए इस बार परीक्षा के लिए सेंटर में बढ़ोंत्तरी की गई है। पिछली बार तीनों शहरों में 15 सेंटरों पर परीक्षा कराई गयी थी लेकिन इस बार संख्या में इजाफा कर 20 कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त मेरठ की तर्ज पर कानपुर और फैजाबाद में इस बार कुछ नए कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं। कानपुर में बीएससी उद्यान व वानिकी दो नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। इसके अलावा फैजाबाद में मेरठ की तर्ज पर बीटेक बायोटेक व एनिमल साइंस एमएससी एजी शुरू किया जा रहा है। इन कोर्स के फार्म तीनों सेंटर पर मिलेंगे। कुलसचिव के अनुसार फार्म के दामों में किसी प्रकार की बढ़ोंत्तरी नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि सामान्य व पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए 1200 व अनुसूचित जाति के छात्रों को 1000 रुपये का फार्म मिलेगा। प्रवेश परीक्षा की तिथि व अन्य तैयारियों के लिए जल्द ही लखनऊ में स्टेयरिंग कमेटी की बैठक होने वाली है। ध्यान रहे कि इस बार विवि में कुछ नये कोर्सो के साथ ही वेटनरी कालेज भी शुरू होगा(दैनिक जागरण,मोदीपुरम,29.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।