उत्तार प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं होली के पहले ही शुरू हो जाएंगी। हालांकि जनगणना के कारण इस बार परीक्षाएं लगभग एक पखवारा विलंब से आयोजित की जा रही हैं। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम बुधवार को घोषित होगा।
सूत्रों के अनुसार चूंकि जनगणना के कारण परीक्षा के आयोजन में वैसे ही विलंब हो रहा है, इसलिए बोर्ड ने एक भी दिन जाया करने का खतरा नहीं उठाया है। होली के एक-दो दिन पहले से ही परीक्षाएं शुरू करा दी जाएंगी। बीच में अवकाश रहेगा और उसके बाद अन्य प्रश्नपत्र होंगे। चूंकि हाईस्कूल में इस बार एक ही प्रश्नपत्र होना है, इसलिए विलंब से शुरू होने के बावजूद यह समय पर खत्म हो जाएगी। इंटरमीडिएट की परीक्षा अप्रैल के तीसरे हफ्ते तक खिंचने के आसार हैं। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड में इस बार 56 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं जो कि पिछले साल की तुलना में चार लाख अधिक हैं। इस वर्ष हाइस्कूल में पंजीकृत छात्रों की संख्या 3603857 व इंटरमीडिएट में 20,23,964 है।
इस बीच परिषद ने परीक्षा कार्यक्रम जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है। यूपी बोर्ड की सचिव प्रभा त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया जाएगा ताकि छात्रों को तैयारी का समुचित समय मिल सके(दैनिक जागरण,लखनऊ,29.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।