मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 दिसंबर 2010

बिहारःप्राथमिक शिक्षकों को नियोजन-पत्र का वितरण 22 से 30 तक

मानव संसाधन विभाग ने द्वितीय चरण के तहत होने वाले प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन की अलग-अलग तिथि निर्धारित कर दी है. नियोजन पत्र 22 से 30 दिसंबर के बीच बांटा जायेगा. विभाग के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि विभाग की ओर से निर्धारित तिथि को ही शिक्षकों को नियोजन पत्र देना है.

निर्धारित तिथि के बाद अगर नियोजन पत्र दिये जायेंगे, तो उसे अवैध माना जायेगा. निर्धारित तिथि के बाद द्वितीय शिक्षक के नियोजन की कार्रवाई समाप्त मानी जायेगी. विभाग ने पूर्व में नौ अगस्त से 14 अगस्त, 2010 के बीच 70 हजार शिक्षकों के नियोजन का आदेश दिया था.

इस दौरान करीब 15 हजार शिक्षकों का ही नियोजन हो पाया था. शेष 55 हजार शिक्षकों के नियोजन के लिए फिर से तिथि निर्धारित की गयी है. यह आदेश गोपालगंज जिले में लागू नहीं होगा. यहां के लिए अलग से आदेश निर्गत होगा. विभाग द्वारा निर्धारित तिथि को ही चयनित अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग होगी और उसी दिन नियोजन पत्र प्रदान किये जायेंगे.

प्रखंड शिक्षकों के मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारीसह कार्यपालक पदाधिकारी तथा पंचायत शिक्षकों के मामले में ग्राम पंचायत के सचिव के हस्ताक्षर से नियोजन पत्र निर्गत होंगे(प्रभात खबर,पटना,5.12.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।