बैचलर ऑफ एजूकेशन बीएड की फीस सत्र 2010-11 में भी 25 हजार रुपए ही रहेगी। प्रदेश के मूल निवासियों के साथ ही बाहरी राज्यों के लिए भी यही फीस रहेगी। कोई भी कालेज छात्रों से 25 हजार से अधिक फीस नहीं ले सकता। शिकायत मिलने पर दोषी कालेज के खिलाफ कार्यवाही की जा सकेगी। मध्यप्रदेश प्रवेश एवं शुल्क निर्धारण समिति ने बुधवार को यह निर्णय लिया। आनन फानन में बीएड की फीस तय करने बैठी समिति ने एक स्वर में माना कि आधे सत्र के दम पर विधिवत फीस तय नहीं की जा सकती। पूरे वित्तीय वर्ष का लेखा जोखा देखकर ही कालेजवार अलग-अलग फीस तय हो सकती है। वहीं कालेजों के पास अभी भी लगातार तीन साल का रिकार्ड नहीं है। वर्ष 2008-09 में प्रवेश न होने के कारण इस साल की फीस भी सभी कालेजों के लिए एकमुश्त तय की गई है। वहीं शासन ने कालेजों की सूची भी देरी से भेजी है। कमेटी ने एनसीटीई की मान्य सूची के आधार पर फीस की तय की है। इसमें कमेटी ने उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 37 कालेजों के आगे लगाए गए स्टार को भी अनदेखा कर दिया है। कमेटी का मानना है कि यह निरीक्षण विभाग ने कराया है, न कि कमेटी ने। इसलिए अभी तो सभी के लिए फीस तय कर दी गई है। अब अंतिम कार्यवाही होने के बाद ही इन कालेजों को लेकर संशोधन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा विभाग ने भी 25 हजार ही फीस रखी है(दैनिक जागरण,भोपाल,30.12.2010)।
महँगाई के युग में यह अच्छी खबर है!
जवाब देंहटाएं