मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 दिसंबर 2010

बरकतउल्ला विविःफ‌र्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 से, टाइम टेबल घोषित

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। प्रथम सेमेस्टर एटीकेटी की परीक्षाएं भी इनके साथ ही आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षाएं 27 दिसंबर से शुरू होकर 17 जनवरी 2011 तक चलेंगी। परीक्षा की शुरुआत बीए मैनेजमेंट, बीसीए, एमएससी होमसाइंस, से होगी। जबकि सबसे अंत में बीए और बीएससी की परीक्षाएं शुरू होंगी। विस्तृत टाइम टेबल वेबसाइट पर देखा जा सकता है। कक्षा समय अवधि बीए मैनेजमेंट दो से पांच 27 दिसंबर से एक जनवरी बीसीए दो से पांच 27 दिसंबर से 3 जनवरी बीएससी 11 से 2 6 जनवरी से 4 फरवरी एमए दो से पांच 4 से 10 जनवरी एमएचएससी रिसोर्स मैनेज. दो से पांच 27 दिसंबर से तीन जनवरी एमएचएससी फूड एंड न्यू. दो से पांच 27 दिसंबर से तीन जनवरी एमए-एमएससी गणित दो से पांच 28 दिसंबर से पांच जनवरी बीकॉम दो से पांच 30 दिसंबर से 17 जनवरी बीएससी होमसाइंस दो से पांच 27 दिसंबर से 7 जनवरी एमकॉम दो से पांच 5 जनवरी से 13 जनवरी बीए 11 से दो 6 जनवरी से 9 फरवरी एमएससी दो से पांच 4 जनवरी से 12 जनवरी(दैनिक जागरण,भोपाल,7.12.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।