मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 दिसंबर 2010

मध्यप्रदेशःस्कूलों को पांच साल तक के लिए मिलेगी मान्यता

माध्यमिक शिक्षा मंडल दसवीं-बारहवीं बोर्ड के लिए पहली बार में स्कूलों को पांच साल के लिए मान्यता देगा। दूसरी बार मान्यता दस साल की अवधि के लिए दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मान्यता के नियमों में संशोधन कर दिया है। माशिमं द्वारा दसवीं-बारहवीं के लिए पूर्व में पहली बार में एक साल के लिए मान्यता दी जाती थी। पिछले साल इसे बढ़ाकर तीन साल के लिए कर दिया गया था। इस बार माशिमं ने आगामी वर्ष के लिए पहली बार मान्यता पांच देने का निर्णय लिया है। दूसरी बार मान्यता दस साल के लिए दी जाएगी। वहीं पहली बार मान्यता पांच साल का दिए जाने का अशासकीय विद्यालय संगठन ने स्वागत किया है। साथ संगठन का कहना है कि जिन संस्थाओं को मान्यता मिलने के एक साल हो जाते हैं, उनमें बार-बार निरीक्षण नहीं किया जाना चाहिए। संगठन के प्रांताध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बघेल का कहना है कि कई बार निरीक्षण के नाम पर स्कूलों को परेशान किया जाता है। श्री बघेल का कहना है कि एक साल पुरानी मान्यता वाले स्कूलों का निरीक्षण नहीं होना चाहिए(दैनिक जागरण,भोपाल,7.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।