एमएड सत्र 2009-10 में 100 सीटों के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 27 दिसंबर को इंस्टीट्यज्ट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी खंदारी पर सुबह 9 बजे से होगी। इस काउंसिलिंग में तीन नये कॉलेजों के साथ पहली काउंसिलिंग में खाली रह गई सीटों को भरा जाएगा। डा. भीमराव अंबेडकर विवि से संबद्ध तीन नये एमएड कॉलेजों की 75 और पहली काउंसिलिंग में रिक्त रह गई 25 सीटों के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। एमएड 2009-10 में सामान्य जाति के 122, सामान्य जाति (विकलांग)111, ओबीसी 119, ओबीसी (विकलांग) 113, एससी 113, एससी (विकलांग) 106 और एसटी 111 वाले अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। अभ्यर्थी अंबेडकर विवि की बेवसाइट से काउंसिलिंग लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। आईईटी के निदेशक डा. संजीव कुमार के अनुसार अभ्यर्थियों को पात्रता परीक्षा के मज्ल प्रमाण पत्र उनकी सत्यापित प्रति के साथ एमएड प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाना है। इसके साथ प्रवेश पत्र पर लगाए गये फोटो के अनुरूप ही दो फोटो भी लाने होंगे। बाहरी जनपद से बीएड अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए निवास प्रमाण पत्र और विकलांग अभ्यर्थियों के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को काउंसलिंग शुल्क के रूप एकाउंटपेयी बैंक ड्राफ्ट वित्त अधिकारी डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के नाम जमा करना होगा। गौरतलब है कि इससे पर्ज्व जुलाई में संपन्न हुई काउंसिलिंग में 11 कालेजों की 230 सीटों के लिए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई थी(दैनिक जागरण,आगरा,21.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।