झारखंड के सहकारिता विभाग में बहुत जल्द 300 अफसरों (को-आपरेटिव आफिसर व आडिटर) की बहाली होगी। इसके लिए 6-8 जनवरी को रांची के मोरहाबादी मैदान में सहकारिता मेला लगाया जाएगा। झारखंड के कृषि, सहकारिता व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने शनिवार को एक बातचीत में कहा कि उसी दिन विभिन्न लैम्प्स के बीच तीन करोड़ रुपये की अनुदान राशि भी बांटी जाएगी। प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन कर लिया गया है। मेले में सुखाड़ राहत योजना के तहत झारखंड के 10 लाख किसानों के बीच फसल बीमा का भुगतान भी किया जाएगा। किसानों को कार्यक्रम स्थल पर ही चेक प्रदान किए जाएंगे, जिसकी निकासी को-आपरेटिव बैंक के माध्यम से होगी। किसानों को को-आपरेटिव बैंक में खाता खोलना होगा। को-आपरेटिव बैंकों में गबन के मामले में चल रही जांच पर कहा कि जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। अंसारी ने कहा कि कम से कम उनके विभाग में भ्रष्टाचार पर रोक लगी है, अफसर भी तेजी से काम कर रहे हैं। इसका परिणाम कुछ दिन बाद जनता को भी दिखने लगेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में जिस तेजी के साथ काम हो रहे हैं, उससे वह आश्वस्त हैं कि अब बजट लैप्स नहीं होगा। उन्होंने सौ दिन की सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत चुनाव का संपन्न होना बताया(दैनिक जागरण,जमशेदपुर,26.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।