प्रदेश के 300 ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (टीजीटी) आर्ट्स राज्य अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड की परीक्षा पास करने के बाद भी पिछले एक वर्ष से नियुक्तिका इंतजार कर रहे हैं। चयनित टीजीटी को अब चिंता सताने लगी है कि 11 फरवरी 2011 से पहले सरकार ने उन्हें नियुक्तिपत्र जारी नहीं किए तो उनके नौकरी के सपने धरे के धरे रह जाएंगे।
राज्य अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड की वेटिंग लिस्ट में शामिल प्रदेश के 300 टीजीटी बेरोजगार अध्यापकों के भविष्य पर शिक्षा विभाग की उदासीनता भारी पड़ती नजर आ रही है। इन अध्यापकों ने 11 फरवरी 2010 को बोर्ड की ओर से आयोजित टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा पास की थी। बोर्ड ने इन्हें वेटिंग लिस्ट में रखा था, लेकिन अभी तक इनकी नियुक्ति संभव नहीं हो पाई है। राज्य अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड की ओर से 1400 टीजीटी के चयन के बाद 300 के लगभग पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स का चयन किया था। चयनित उम्मीदवारों को प्राथमिकता के आधार पर टीजीटी पदों पर ज्वाइन करवाया जाना इस कैडर के लिए लाभदायक था, लेकिन ऐसा न होने से अभी भी टीजीटी पद खाली हैं। बेरोजगार टीजीटी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले को बोर्ड के समक्ष उठाने का आग्रह किया था। जिस पर बोर्ड ने टीजीटी अध्यापकों को अवगत करवाया कि नियुक्तियां तभी संभव हैं जब शिक्षा निदेशालय इस संबंध में संपर्क करेगा कि कितने चयनित टीजीटी ने ज्वाइन नहीं किया है तथा कितने पद खाली हैं। राज्य अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार नियुक्ति की शक्तियां प्रदेश सरकार के पास हैं।
डायरेक्टर एलीमेंट्री एजूकेशन राजीव शर्मा का कहना है कि डाटा अपडेट किया जा रहा है। जल्द ही डिटेल एकत्रित कर राज्य अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड को वेटिंग पैनल के उम्मीदवारों पर विचार करने के लिए लिखित संस्तुति भेजी जाएगी।
राज्य अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के चेयरमैन प्रो. जेके चौहान ने बताया कि एलीमेंटरी शिक्षा निदेशक की जिम्मेदारी है कि वह बोर्ड को खाली पदों की लिखित संस्तुति भेजें। बोर्ड केवल वेटिंग पैनल के उम्मीदवारों का ही चयन कर सकता है जो पिछले एक वर्ष से सूची में हों। बोर्ड को अभी तक ऐसी कोई लिखित संस्तुति प्राप्त नहीं हुई है। बोर्ड फरवरी 2011 से पहले वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवारों पर तभी विचार कर सकता है जब इस संबंध में कोई लिखित संस्तुति प्राप्त होगी।
(दैनिक भास्कर,धर्मशाला,30.12.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।