साइबर शातिरों द्वारा एक मैनेजमेंट कॉलेज की वेबसाइट हैक करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उन्होंने वेबसाइट का पासवर्ड हासिल करने के बाद कॉलेज के परीक्षा परिणाम में हेराफेरी कर तीन छात्रों को अनुत्तीर्ण कर दिया। जानकारी होने पर यूपीटीयू(उत्तर प्रदेश टेक्नीकल यूनिवर्सिटी) को कॉलेज का पासवर्ड बदलना पड़ा। मैनेजमेंट कॉलेज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। मामला रुनकता स्थित उत्तम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज का है। कॉलेज ने इसी साल मई-जून में एमबीए द्वितीय सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा आयोजित की थी। निदेशक विक्रांत शास्त्री के अनुसार, 10 जून को यूपीटीयू से संबद्ध द्वितीय सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा के इन अंकों को कॉलेज की आईडी 617 के द्वारा अपलोड कर दिया। परंतु उक्त परीक्षा का 30 जुलाई को परिणाम घोषित किया गया तो उसमें तीन छात्र अनुत्तीर्ण थे। संदेह होने पर कॉलेज ने अपने पास सुरक्षित प्रतिलिपि से मिलान किया तो वेबसाइट पर अंकों के साथ छेड़खानी होने का पता चला। बताया जाता है शातिरों ने वेबसाइट को हैक करने के बाद छात्रों के अंकों को कम करके उनको अनुत्तीर्ण की श्रेणी में पहंुचा दिया था। कॉलेज प्रबंधन ने इसकी जानकारी यूपीटीयू को देकर फेल छात्रों का परीक्षा परिणाम सही कराया। बताया जाता है यूपीटीयू ने कॉलेज का पासवर्ड बदल दिया है। निदेशक विक्रांत शास्त्री के अनुसार कॉलेज के दो स्टाफ को पासवर्ड की जानकारी थी। दोनों ही अब दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यरत हैं(दैनिक जागरण,आगरा,30.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।