मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 दिसंबर 2010

मुजफ्फरपुरः371 शिक्षकों की प्रोन्नति को मिली हरी झंडी

जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के 371 शिक्षकों को प्रोन्नति दे दी गई है, लेकिन प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति की मुहर अभी नहीं लगी है। डीएम आनंद किशोर की अध्यक्षता में शनिवार को प्रोन्नति स्थापना समिति की बैठक हुई। डीएसई अरुण कुमार कुमर ने समिति के समक्ष प्रोन्नति से संबंधित करीब एक हजार शिक्षकों की सूची रखी जिसमें 371 शिक्षकों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी पाई गई। इसमें कला के 321 व विज्ञान के 50 शिक्षक हैं। समिति ने इन शिक्षकों की प्रोन्नति पर सहमति प्रदान करते हुए अन्य शिक्षकों के मामले में कहा है कि सत्यापन की कार्रवाई पूरी होने के बाद पत्र निर्गत किया जाएगा। प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति को लेकर डीएसई को कई निर्देश दिए गए हैं। उधर, एक हजार की सूची में मात्र दो शिक्षक ही प्रधानाध्यापक के मापदंड पर खरे उतर रहे हैं। हालांकि अभी उन्हें भी प्रोन्नति नहीं दी गई है। उल्लेखनीय है कि उक्त प्रोन्नति हाईकोर्ट के निर्देश पर दी जा रही है। न्यायालय ने दिसम्बर 09 में प्रोन्नति देने का आदेश दिया था(दैनिक जागरण संवाददाता,मुजफ्फरपुर,18.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।