मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 दिसंबर 2010

पटना में कल होने वाली यूको बैंक की परीक्षा रद्द

समय पर प्रवेश पत्र न आ पाने के कारण यूको बैंक की रविवार को होने वाली परीक्षा रद कर दी गयी है। यह निर्णय अभ्यर्थियों द्वारा किये गये हंगामे के बाद बैंक के आला अफसरों ने शनिवार को लिया है। इसके पूर्व प्रवेश पत्र को लेकर जमकर हंगामा काटा गया। बैंक परिसर में जगह कम होने और अधिकारियों के अनुरोध पर एडमिट कार्ड कोतवाली थाने में बांटे गये। डीएसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि बैंक में भगदड़ और किसी अप्रिय घटना के मद्देनजर कोतवाली में प्रवेश पत्र बांटे जा रहे थे। कई अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र नहीं आ पाया था। जिसके बाद परीक्षा रद किये जाने को लेकर शोरगुल किया गया।
जानकारी के मुताबिक मौर्या काम्प्लेक्स स्थित यूको बैंक में शनिवार को अभ्यर्थियों के बीच प्रवेश पत्र वितरित किये जा रहे थे। सैकड़ों लोगों की भीड़ और जगह की कमी के चलते जमकर हंगामा काटा गया। बैंक अधिकारियों ने कोतवाली थाने को मामले से अवगत कराया, जिसके बाद इंस्पेक्टर संजय कुमार फोर्स के साथ पहुंचे। भारीभीड़ और अनहोनी की आशंका जता बैंक अधिकारियों ने थाने में प्रवेश पत्र बांटने का अनुरोध किया। जिसके बाद थाने में प्रवेश पत्र बांटे जाने लगे। यहां भी जमकर हंगामा काटा गया। कई लोगों का एडमिट कार्ड न होने की शिकायत को देखते हुए बैंक के डीजीएम और सीनियर मैनेजर पहुंचे। बताया गया कि प्रवेश पत्र मुम्बई से आते हैं। जिसके बाद अभ्यर्थियों की मांग पर परीक्षा रद होने की घोषणा की गयी(दैनिक जागरण संवाददाता,पटना,18.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।