मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 दिसंबर 2010

बिहारःनियोजन मेले में 376 को मिला नियुक्ति-पत्र

श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय नियोजन- सह -व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का परिणाम आ गया। मेला में नियोजकों ने कुल 376 बेरोजगारों को अंतिम रूप से चुन लिया।

गुरुवार को श्रम संसाधन विभाग के नियोजनालय में चुने हुए बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इनमें सबसे अधिक नौकरी आईएसएस फेसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड, मुम्बई ने दिया है।


इसके अलावा जेमा और दिव्या ने भी कुछ बेरोजगारों को नौकरी प्रदान की है। नियुक्ति पत्र वितरण के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण बिहार अरूण प्रसाद मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने बेरोजगारों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपनी कमजोरियों को दूर करिए। नौकरियों की कोई कमी नहीं हैं। खासकर छोटी नौकरियां बहुत ज्यादा हैं। 

उन्होंने आगे बताया कि ऐसा मेला फिर जनवरी में लगाया जाएगा। गौरतलब है कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित इस मेला में लगभग 7 हजार बेरोजगारों ने भाग लिया था(दैनिक भास्कर,पटना,17.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।