मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 दिसंबर 2010

डीयूःइको ऑनर्स को सालाना 39 लाख रु. का पैकेज

दिल्ली यूनिवर्सिटी में श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) कैंपस प्लेसमेंट के मामले में इस बार नई बुलंदियों को छूने जा रहा है। पिछले साल कॉलेज के स्टूडेंट को यूनिवर्सिटी के इतिहास में सबसे ज्यादा 32 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला था। इस बार यहां के स्टूडेंट को 39 लाख रुपये सालाना तक का पैकेज मिलना तय माना जा रहा है। डीयू के इतिहास में इतना बड़ा कैंपस प्लेसमेंट पैकेज अभी तक किसी को नहीं मिला है और इस बार नया रेकॉर्ड कायम होने जा रहा है।
ंकॉलेज में पिछले दिनों प्लेसमेंट के लिए पहुंचे एक जर्मन बैंक ने इंटरव्यू के बाद दो छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. पी.सी. जैन ने बताया कि जर्मन बैंक ने 39 लाख का पैकेज ऑफर करने की बात कही है। हालांकि बैंक की ओर से ऑफर लेटर मिलना बाकी है। लेकिन जल्दी ही यह लेटर मिल जाएगा।
प्लेसमेंट सेल से जुड़े स्टूडेंट आदित्य नारायण ने भी इस लेवल के पैकेज की पुष्टि की है। पिछले साल एसआरसीसी और सेंट स्टीफंस कॉलेज के 1-1 स्टूडेंट को 32-32 लाख रुपये का पैकेज मिला था। ये दोनों स्टूडेंट्स इकनॉमिक्स ऑनर्स के थे। इस बार भी एसआरसीसी में इसी कोर्स के स्टूडेंट्स अधिकतम पैकेज की दौड़ में हैं। कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के मुताबिक अभी प्रक्रिया शुरू ही हुई है और 80 से अधिक स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट हो चुकी है। कॉलेज में ग्रैजुएशन लेवल पर बीकॉम ऑनर्स और इकनॉमिक्स ऑनर्स के जो स्टूडेंट्स प्लेसमेंट के लिए रजिस्टर्ड हुए हैं, उनकी संख्या करीब 480 है। फिलहाल 10 कंपनियां तो कैंपस आ चुकी हैं और जल्द ही 6 से 7 कंपनियां कॉलेज आ रही हैं।

खास बात यह है कि स्टूडेंट्स को मिलने वाले औसत पैकेज में एक लाख रुपये तक का इजाफा हुआ है। प्लेसमेंट सेल से जुड़े आदित्य नारायण का कहना है कि औसत पैकेज में एक लाखरुपये तक की बढ़ोतरी अभी ही हो चुकी है। पिछले साल कॉलेज में मिलने वाला औसत पैकेज 5.75 लाख रुपये का था। जबकि इस बार 5 से 7 लाख तक का पैकेज मिल रहा है। 
बताया गया है कि इस बार 7 लाख रुपये से अधिक का पैकेज पाने वाले छात्रों की संख्या काफी ज्यादा है। 10 लाख रुपये से अधिक का ऑफर लेटर भी स्टूडेंट्स को मिल चुका है। प्लेसमेंट के आने वाले राउंड में स्टूडेंट्स को 19 लाख रुपये तक का पैकेज मिलने की बात कही जा रही है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. पी. सी. जैन ने कहा कि ऑफर लेटर आने के बाद ही सारी स्थिति साफ होगी, लेकिन उन्होंने इतना माना कि इस बार हालात काफी बेहतर हैं। 
बीकॉम ऑनर्स व इकनॉमिक्स ऑनर्स की तो डिमांड है ही , साथ ही कॉलेज में एक दशक से अधिक समय से चल रहे पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन ग्लोबल बिजनेस ऑपरेशन ( जीबीओ ) कोर्स को पूरा कर चुके स्टूडेंट्स की भी काफी डिमांड है। 

कैंपस में 
-32 लाख का पैकेज मिला था पिछले साल यहां के स्टूडेंट को 
-10 लाख का पैकेज तो कई स्टूडेंट्स को मिल चुका है इस बार 
-19 लाख का पैकेज देने वाली कंपनियां भी पहुंच रही हैं कॉलेज(भूपेंद्र,नवभारत टाइम्स,दिल्ली,4.12.2010) 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।