मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

31 दिसंबर 2010

टीवी एवं फिल्म एडिटिंग में 'ई-कोर्स' 3 जनवरी से

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के एज्यूकेशनल मल्टीमीडिया सेंटर 'ईएमएमआरसी' जोधपुर सहित देश के सभी सत्रह ईएमएमआरसी केन्द्रों में ई-कोर्स आरम्भ किया जाएगा। तीन जनवरी से 18 फरवरी तक चलने वाले इस अन्तरराष्ट्रीय स्तर के कोर्स में विद्यार्थी भारतीय शैक्षणिक उपग्रह एज्यूसेट के माध्यम से और इंटरनेट के जरिए अध्ययन कर सकेंगे। 'फिल्म एवं टेलीविजन कार्यक्रमों का संपादन' विषयक इस कोर्स में विद्यार्थी सेटेलाइट इंटरेक्टिव टर्मिनल (एसआईटी) के जरिए दिल्ली स्थित स्टूडियो में मौजूद विषय विशेषज्ञों से सवाल-जवाब कर सकेंगे।

कंसोर्टियम फॉर एज्यूकेशनल कम्युनिकेशन नई दिल्ली 'सीईसी' व यूजीसी ने यह पाठ्यक्रम देशव्यापी कक्षा 'कंट्री व्हाइड क्लासरूम' कार्यक्रमों के 25 वर्ष पूर्ण होने पर शुरू किया है। पाठ्यक्रम अवधि में विद्यार्थियों को फिल्म एवं टीवी कार्यक्रमों की एडिटिंग कला से रू-ब-रू कराया जाएगा। इसके तहत ईएमएमआरसी के ई-क्लासरूम में संपादन संबंधी व्याख्यान होंगे। ये सभी व्याख्यान इंटरनेट व व्यास चैनल पर उपलब्ध होंगे।

ईएमएमआरसी जोधपुर निदेशक प्रो.नरपतसिंह शेखावत के अनुसार ई-कोर्स के लिए पंजीयन करवाने वाले ईएमएमआरसी स्टूडियो में स्थापित टर्मिनल के माध्यम से विषय विशेषज्ञों से सवाल-जवाब कर सकेंगे। सूचना एवं संचार तकनीक आईसीटी पर आधारित इस कोर्स की मदद से शिक्षार्थी अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी समय व कहीं पर भी डाउनलोड कर सकेंगे।

ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन

ई-कोर्स के लिए विद्यार्थी सीईसी ऑन लाइन पंजीयन करवा सकेंगे। इसके लिए विद्यार्थी 'सीईसी-यूजीसी डॉट ओआरजी' वेबसाइट पर पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ऑन लाइन प्रारूप भरकर अपना पंजीयन करवा पाएंगे। ई-कोर्स के लिए विद्यार्थी को सीईसी निदेशक के नाम एक हजार रूएए का डिमांड ड्राफ्ट भेजना होगा। आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को नियमानुसार फीस में छूट है।

फिर मिलेगा प्रमाण पत्र 
ई-कोर्स के बाद पंजीकृत अभ्यर्थियों को 18 मार्च तक असाइनमेंट ऑन लाइन प्रस्तुत करने होंगे। सपल शिक्षार्थियों को सीईसी-यूजीसी की ओर से दो मई को प्रमाण पत्र दिया जाएगा(राजस्थान पत्रिका,जोधपुर,31.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।