मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

31 दिसंबर 2010

दिल्ली में नर्सरी दाखिलाःतुरंत कार्रवाई के लिए उड़नदस्ता तैयार

नर्सरी दाखिला में इस बार शिक्षा निदेशालय ने पब्लिक स्कूलों की पूरी तरह से घेराबंदी करनी शुरू कर दी है। शिक्षा के अधिकार के कानून के तहत 25 फीसदी गरीबी कोटा लागू करने से इंकार की बात करने वाले पब्लिक स्कूलों पर 12 सवालों की घेराबंदी करने के बाद निदेशालय ने उड़न दस्ता तैयार किया है। यह शिकायत आने पर स्कूलों में जाकर फौरी तौर पर अभिभावकों की न केवल बातों को सुनेगा, बल्कि जरूरत पड़ने पर तत्काल स्कूलों पर कार्रवाई भी कर सकेगा। निदेशालय की यह पहल स्कूलों की हर साल की जाने वाली मनमानी रोकने पर लगाम लगाना है। दिल्ली के सभी उप निदेशक जोन में इस तरह के दस्ते तैयार कर दिए गए हैं। इसके लिए शिक्षा निदेशालय में ऑन लाइन शिकायत कक्ष बनाया गया है। हर साल नर्सरी दाखिले के वक्त पब्लिक स्कूल अभिभावकों को बेवजह परेशान करते हैं। लिहाजा हर बार शिक्षा निदेशालय दर्जनों स्कूलों को नोटिस भेज कर उन्हें लाइन पर लाता तो है, लेकिन तब तक दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो चुकी होती है। स्कूलों पर कार्रवाई या नोटिस तो होता है, लेकिन इसका फायदा वह अभिभावक नहीं ले पाता है जो स्कूल के खिलाफ आवाज बुलंद करता है। पुराने अनुभवों को देख कर शिक्षा निदेशालय ने इस बार फौरी कार्रवाई के लिए उड़न दस्ता तैयार किया है ताकि समय पर अभिभावकों को फायदा मिल सके। दिल्ली पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.सी. जैन का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी है, लेकिन स्कूलों की भी बात सुनी जानी चाहिए केवल अभिभावक के कहने मात्र से किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता है(दैनिक जागरण,राष्ट्रीय संस्करण,31.12.2010)।

1 टिप्पणी:

  1. आपको नव वर्ष 2010 की हार्दिक शुभकामनायें ...आशा है नव वर्ष आपके जीवन में नित नयी खुशियाँ लेकर आएगा ..शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।