मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 दिसंबर 2010

हिन्दू कॉलेज के 40 और छात्रों को मिली नौकरी

दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कालेज के 40 और छात्रों ने देश की नामी कंपनियों में नौकरी लेने में कामयाबी हासिल की है। इसके पहले 20 छात्रों को इस तरह नौकरी मिल चुकी है। खास बात यह है कि अभी ये छात्र स्नातक तृतीय वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं और इसकी परीक्षा मार्च-अप्रैल में देंगे। सभी छात्रों को 4 से 5 लाख का सालाना पैकेज मिला है। हिन्दू कालेज के प्लेसमेंट सेंटर के प्रभारी प्रो. शंकर कुमार ने बताया कि मारुति, गूगल, डेलॉयट और गांधी फैलोशिप ने इन छात्रों को नौकरी पर रखा है। सभी छात्र साइंस, आ‌र्ट्स और कामर्स के हैं। इस साल हिन्दू कालेज के प्लेसमेंट सेल में पांच और बड़ी कंपनियां जुड़ी थीं। इससे पहले तीन कंपनियों ने 11 छात्रों को 5 से 6 लाख के पैकेज पर नौकरी पर रखा था। जो कंपनी प्लेसमेंट सेल से जुड़ी थीं उनमें डी-शॉल एंड कंपनी, जेपी कैपिटल, मारुति, रॉयल सुंदरम, एचडीएफसी, जी टीवी शामिल हैं। प्रो. शंकर ने बताया कि कालेज का प्लेसमेंट का इतिहास काफी अच्छा रहा है। हर साल कालेज आने वाली कंपनियों में इजाफा होता जा रहा है(दैनिक जागरण,दिल्ली, ५.१२.२०१०)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।