मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 दिसंबर 2010

यूपीःबिजली विभाग में होंगी 4550 भर्तियां

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन 4550 अभियंताओं व आपरेटरों की भर्ती करने जा रहा है। विद्युत सेवा आयोग के माध्यम से भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सूबे में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या तो बढ़कर 1.14 करोड़ पहुंच गई है, लेकिन पावर कारपोरेशन में अभियंताओं की संख्या लगातार कम होती जा रही है। ऐसे में उपभोक्ताओं की दिक्कतें भी बढ़ती जा रही हैं। इसको देखते हुए कारपोरेशन प्रबंधन ने सहायक अभियंता, अवर अभियंता व टीजी-2 (टेक्नीशियन ग्रेड-2) के पद पर भर्तियां करने का निर्णय किया है। कारपोरेशन के निदेशक कार्मिक नंदलाल ने बताया कि अभियंताओं के रिक्त पदों को देखते हुए 275 सहायक अभियंताओं व 1285 अवर अभियंताओं की भर्ती प्रक्रिया विद्युत सेवा आयोग के माध्यम से शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि 2990 टीजी-2 यानि आपरेटरों की भर्ती भी की जा रही है। टीजी-2 (आपरेटर) की तैनाती सब स्टेशनों पर होती है। एक सब स्टेशन पर चार आपरेटर के पद होते हैं। अभियंताओं से लेकर आपरेटरों की और जरूरत है, लेकिन वित्तीय संसाधनों की कमी के चलते फिलहाल पूर्व में स्वीकृत पदों में से उक्त भर्तियां ही की जा रही हैं। नंदलाल ने बताया कि अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता व मुख्य अभियंता के बड़ी संख्या में रिक्त पदों को भरने के लिए विभागीय प्रोन्नत समिति (डीपीसी) भी होनी है, जो कोर्ट की हरी झंडी मिलते ही प्रोन्नत की भी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी(दैनिक जागरण,लखनऊ,10.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।