बीएड में ऑनलाइन काउंसलिंग के जरिए प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को अब अपने दस्तावेज सत्यापित कराने भोपाल तक नहीं भटकना पड़ेगा। पिछली काउंसलिंग में आई समस्या को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर में 71 कालेजों को दस्तावेज सत्यापन की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए इन कालेजों के स्टाफ को 31 दिसंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने बीएड में प्रवेश के लिए तीन जनवरी से शुरू हो रही सत्र 2010-11 की काउंसलिंग में कई बदलाव किए हैं। खास तौर पर छात्र-छात्राओं की समस्या को देखते हुए इस बार दस्तावेजों के प्रमाणीकरण के लिए कालेजों की संख्या बढ़ा दी है। इस बार अग्रणी कालेजों सहित 71 सरकारी कालेजों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। भोपाल में हमीदिया के अलावा एमवीएम, एमएलबी, सरोजनी नायडू (नूतन), गीतांजलि एवं भेल कालेज भी दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे। शासन के इस कदम से सबसे अधिक सुविधा छात्र-छात्राओं को मिलेगी,उन्हें अब काउंसलिंग में शामिल होने के बाद दस्तावेज सत्यापन के लिए अपना घर छोड़कर नहीं आना पड़ेगा। वहीं कालेज स्टाफ को भी तनाव से मुक्ति मिल जाएगी। इन नए कालेजों के स्टाफ को शासन द्वारा 31 दिसंबर को ट्रेनिंग दी जाएगी। यह प्रशिक्षण वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूर्वाह 11 बजे से दी जाएगी(दैनिक जागरण,भोपाल,30.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।