मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 दिसंबर 2010

बैंक ऑफ बड़ौदा में अगले दो वर्षों में 7500 नौकरी

सरकारी बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल सार्वजनिक क्षेत्र के जाने माने बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने 7,500 नए लोगों को नौकरी देने का मन बना लिया है। ये नौकरियां अगले दो वर्षो में दी जाएंगी। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 2011-12 के अंत तक देशभर में 900 नई शाखाएं खोलने की योजना बनाई है। इन्ही नए ब्रांचों के लिए बैंक नई भर्तियां करने की तैयारी कर रहा है।

बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएमडी एमडी. माल्या ने मीडिया से बात करते हुए खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंक के 900 नए ब्रांचों के खुल जाने के बाद देश में इस बैंक की कुल शाखाओं की संख्या बढ़कर 4,000 हो जाएगी। इसके लिए ही बड़ी संख्या में नए कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी(बिजनेस भास्कर,दिल्ली,7.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।