कोल इंडिया में लगातार कर्मचारी घटते जा रहे हैं। पिछले पांच महीनों में यानी अप्रैल से सितंबर 2010 तक कर्मचारियों की संख्या में 9186 की कमी आई है। पहली अप्रैल 2010 को कंपनी में जहां 397138 कर्मी थे, पहली सितंबर को घटकर 3,88,752 के स्तर पर आ गए। सबसे ज्यादा 2829 कर्मचारी ईसीएल में कम हुए हैं।
वहीं बीसीसीएल में 2210, जबकि सीसीएल में 904 कर्मी कम हुए हैं। यदि यही स्थिति रही तो कंपनी में कर्मियों का टोटा पड़ जाएगा। क्योंकि कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं मगर नियुक्ति बंद हैं। कंपनी आउटसोर्सिग का सहारा ले रही है।
कंपनी में दो लाख ठेकाकर्मियों से काम लिया जा रहा है। सिर्फ दो अनुषंगी इकाइयों एमसीएल व सीएमपीडीआईएल में पांच महीनों में क्रमश: 343 व दो कर्मियों की वृद्धि हुई है(दैनिक भास्कर,रांची,20.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।