मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 दिसंबर 2010

झारखंडःरामगढ़ के परेज पीट आफिस में फर्जी हाजरी का बोलबाला

इन दिनों सीसीएल के परेज पूर्वी उत्खन्न परियोजना के पीट आफिस में फर्जी हाजरी बनाने व हाजरी बनाकर ड्यूटी नहीं करने का धंधा जारी है जिसके कारण प्रबंधन को प्रतिमाह लाखों का घाटा हो रहा है। कई कामगारों ने बताया कि इस तरह के गोरखधंधा हाजरी बाबू से मिलकर किया जा रहा है। दर्जन भर ऐसे कामगार हैं, जो हाजरी बनाकर चलते बनते हैं। वहीं कई कामगार ऐसे हैं, जो अपने पैतृक घर जाने के बावजूद हाजरी बनते रहता है। इस संबंध में एसओएम संजीव कुमार ने कहा कि जो मजदूर काम करने के लायक नहीं है उन्हें तो ढोना ही पड़ेगा(दैनिक जागरण,घाटो रामगढ़,20.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।