जीवाजी यूनिवर्सिटी द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 97 केन्द्रों पर कराई जाएगी। इसकी सूची जारी कर दी गई है। इन परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 50 हजार छात्र भाग लेंगे। प्रथम सेमेस्टर परीक्षा में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएचएससी, एमए, एमकॉम, एमएससी एवं एमएचसी के परीक्षार्थी भाग लेंगे। इतना ही नहीं जेयू ने परीक्षा कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है।
जेयू प्रशासन द्वारा जारी किए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 16 दिसंबर से 19 जनवरी तक सुबह नौ से 12 बजे तक चलेगी। जबकि बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 18 दिसंबर से 24 जनवरी 2011 तक चलेगी। बीएससी होम साइंस प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 18 दिसंबर से 10 जनवरी 2011 तक चलेगी। बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 21 दिसंबर से 10 जनवरी 2011 तक चलेगी।
तीन दिन होंगी पूरक परीक्षा: जेयू ने शुक्रवार को पूरक परीक्षा का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। बीए प्रथम वर्ष एवं बीकॉम, बीएससी,बीएससी होम साइंस प्रथम वर्ष की पूरक परीक्षा 21 से 23 दिसंबर तक सुबह नौ से 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी। जबकि बीकॉम द्वितीय वर्ष, बीए, बीएससी होम साइंस, बीएससी द्वितीय वर्ष, बीकॉम तृतीय वर्ष, बीए, बीएससी, बीएससी होम साइंस की पूरक परीक्षा 21 से 23 दिसंबर तक दोपहर दो से पांच बजे तक संचालित की जाएंगी(राम महाजन,दैनिक भास्कर,ग्वालियर,11.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।