रेलवे में बड़ी संख्या में 1800 पे ग्रेड की रिक्तियों पर देश भर में एक साथ भर्ती परीक्षा होगी। रेलवे बोर्ड ने इस सम्बंध में सभी जोन के महाप्रबंधकों को पत्र जारी कर दिए हैं। ये भर्ती प्रक्रिया 15 दिसंबर से पहले शुरू हो जाएगी।
1800 पे ग्रेड के तहत गैंगमैन, पाइंटमैन, गेटमैन, खलासी, हेल्पर एवं सहायक के पद शामिल हैं। पूर्व में इन्हें ग्रुप डी कैटेगरी माना जाता था। रेलवे की ओर से गु्रप डी कोटि समाप्त कर इसे 1800 पेग्रेड कोटि का नया नाम दिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे में इस कोटि की लगभग चार हजार पदों पर भर्ती होगी। भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास अथवा आईटीआई डिप्लोमा रखी गई है। रेलवे ने 15 दिसम्बर तक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने और दो महीने में आवेदन पत्र प्राप्त करने के निर्देश जारी किए हैं।
ग्रुप सी में 50 हजार से अधिक की होगी भर्ती
रेलवे देश भर में ग्रुप सी के करीब 50 हजार कर्मचारियों की भर्ती करेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में करीब 3800 से 4000 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल मंत्री अनिल व्यास, सहायक सचिव प्रताप सिंह व मोहम्मद हसन ने ने इस निर्णय का स्वागत किया है(राजस्थान पत्रिका,बीकानेर,11.12.2010)।
दैनिक जागरण की रिपोर्टः
ग्रुप डी के पदों पर अब दसवीं पास ही योग्य माने जायेंगे। पहले आठवीं पास ही अर्हता थी। रेलवे ने अपनी भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए निर्देश जारी कर दिया है। पूरे देश में अब एक दिन ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक आर मुकंदन ने सभी 16 जोन और कारखानों के महाप्रबंधकों को इस बाबत नौ दिसंबर को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि रेलवे में पे- बैंड एक 5200 से 20,200 ग्रेड के तहत ग्रुप डी के आने वाले पदों पर अब आवेदक को हाईस्कूल या उसके समकक्ष आइटीआइ की परीक्षा पास करना आवश्यक होगा। यह भी निर्देश हैं कि सभी जोन में अब ग्रुप डी की परीक्षा एक ही दिन रेलवे रिक्रूटमेंट सेल द्वारा आयोजित की जाएगी। इन पदों पर फिजिकल इफिसिऐंसी टेस्ट एक ही दिन सभी जगहों पर आयोजित होगा और फार्म भी अब एक पन्ने का होगा। इसे आरआरसीएस द्वारा जारी निर्धारित प्रोफार्मा पर भरा जाएगा। सभी जोन में ग्रुप के खाली पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू करने का निर्देश दिया गया है। अभी से लेकर अगले दो साल तक ग्रुप डी के खाली होने वाले पदों की सूची नई भर्ती में शामिल करने का महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया है। पदों के निकलने पर आवेदकों को दो माह के भीतर आवेदन करना होगा। रेलवे बोर्ड ने सभी महाप्रबंधकों को रेलवे रिक्रूटमेंट सेल मजबूत बनाने में मदद का निर्देश दिया है।
दैनिक जागरण की रिपोर्टः
ग्रुप डी के पदों पर अब दसवीं पास ही योग्य माने जायेंगे। पहले आठवीं पास ही अर्हता थी। रेलवे ने अपनी भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए निर्देश जारी कर दिया है। पूरे देश में अब एक दिन ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक आर मुकंदन ने सभी 16 जोन और कारखानों के महाप्रबंधकों को इस बाबत नौ दिसंबर को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि रेलवे में पे- बैंड एक 5200 से 20,200 ग्रेड के तहत ग्रुप डी के आने वाले पदों पर अब आवेदक को हाईस्कूल या उसके समकक्ष आइटीआइ की परीक्षा पास करना आवश्यक होगा। यह भी निर्देश हैं कि सभी जोन में अब ग्रुप डी की परीक्षा एक ही दिन रेलवे रिक्रूटमेंट सेल द्वारा आयोजित की जाएगी। इन पदों पर फिजिकल इफिसिऐंसी टेस्ट एक ही दिन सभी जगहों पर आयोजित होगा और फार्म भी अब एक पन्ने का होगा। इसे आरआरसीएस द्वारा जारी निर्धारित प्रोफार्मा पर भरा जाएगा। सभी जोन में ग्रुप के खाली पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू करने का निर्देश दिया गया है। अभी से लेकर अगले दो साल तक ग्रुप डी के खाली होने वाले पदों की सूची नई भर्ती में शामिल करने का महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया है। पदों के निकलने पर आवेदकों को दो माह के भीतर आवेदन करना होगा। रेलवे बोर्ड ने सभी महाप्रबंधकों को रेलवे रिक्रूटमेंट सेल मजबूत बनाने में मदद का निर्देश दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।