परीक्षा तिथि-10 अप्रैल
आइआइटी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में इस बार मुंबई जोन से सर्वाधिक छात्रों ने आवेदन किया है। कानपुर दूसरे नंबर पर है जबकि गुवाहाटी जोन से सबसे कम अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं आधे शुल्क में आवेदन पत्र मिलने से इस बार परीक्षा में छात्राओं की भागीदारी भी बढ़ी है। वर्ष 2011 की जेईई का जिम्मा कानपुर को मिला है।
वहीं संस्थान में प्लेसमेंट का पहला दौर समाप्त हो गया। प्लेसमेंट के लिये पंजीकृत 929 छात्रों में से 522 को अनुबंध पत्र मिल चुके हैं। दो माह के भीतर शेष छात्रों को भी प्लेसमेंट मिल जायेगा। संख्या के हिसाब से तो प्लेसमेंट में इजाफा हुआ है, लेकिन पैकेज का ग्राफ औसतन 7 से 13 लाख रुपया सालाना का पैकेज रहा है। हालांकि कुछ कोर कंपनियों ने आइटी के मुकाबले बेहतर पैकेज प्रस्तावित किया है।
पूर्व छात्रों करा संगमन 24-25 को
संस्थान में स्वर्ण जयंती वर्ष के पूर्व छात्रों का संगमन 24 व 25 दिसंबर को होगा। संस्थान को उम्मीद है कि छात्र एक प्रयोगशाला निर्माण के लिए आर्थिक मदद करेंगे।आवेदन पत्र का शुल्क 900 रुपये रखा गया था। जबकि छात्राओं के लिए यह 450 रुपये थी। आधी कीमत में आवेदन पत्र मिलने से छात्राओं की संख्या की भागीदारी में वृद्धि हुई है।
-संजीव एस.कशालकर, कुलसचिव, आइआइटी
जोन-भागीदार छात्र
मुंबई 84,845
कानपुर 81,970
गुवाहाटी 57,573
कुल अभ्यर्थी-4.82 लाख
पिछले वर्ष-4.50 लाख(दैनिक जागरण,कानपुर,23.12.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।