उत्तरप्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि में बीएड सामान्य एवं बीएड (स्पेशल एजूकेशन) एवं पीजीपीडी (पोस्ट ग्रेजुएट प्रोफेशनल डिप्लोमा) की काउंसिलिंग गुरुवार से शुरू हो रही है। इलाहाबाद में तीनों पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग विवि के फाफामऊ सेंटर पर 23 से 29 दिसंबर के मध्य आयोजित की जाएगी। शिक्षाशास्त्र विद्याशाखा के निदेशक प्रो. एसपी गुप्ता के अनुसार बीएड सामान्य के प्रवेश 23 से 27 दिसंबर तक, बीएड स्पेशल कोर्स के दाखिले 24 से 28 दिसंबर एवं पीजी के दाखिले 29 दिसंबर को होंगे। काउंसिलिंग की सूचना विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। समस्त सफल अभ्यर्थियों को डाक द्वारा बुलावापत्र भेजा गया है।
बीएड सामान्य की 500 सीटों में प्रवेश के लिए प्रदेश के 10 अध्ययन केंद्रों को सेंटर बनाया गया है। इसमें आरबीएस कालेज आगरा, हिन्दू कालेज मुरादाबाद, टीडी कालेज जौनपुर, वीएसएसडी कालेज कानपुर, दीनदयाल उपाध्याय विवि गोररखपुर, डिग्री कालेज उपरदहा-बरौत, चौधरी तुलसीराम यादव महाविद्यालय फूलपुर, शिबली नेशनल कालेज आजमगढ़, दिगंबर जैन कालेज बरैत- बागपत, श्यामलाल सरस्वती महाविद्यालय बुलंदशहर शामिल हैं।
बीएड स्पेशल एजूकेशन की 480 सीटों के लिए प्रवेश विकलांग केंद्र इलाहाबाद, इसराजी देवी संस्थान इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश मूक बधिर संस्थान इलाहाबाद, शिक्षित युवा सेवा समिति बस्ती, इंटीग्रेटेड इंस्टीट्यूट फार द डिसेबल्ड वाराणसी, चेतना लखनऊ, नववाणी वाराणसी, टीडी कालेज जौनपुर, टीचर ट्रेपिंग फार डेफ लखनऊ, जीवन ज्योति इंस्टीट्यूट फार डिसेबल्ड वाराणसी, पूर्वाचल खादी ग्रामोद्योग विकास समिति लखनऊ पर दिया जाएगा(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,23.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।