खजूरी खास हादसे के बाद अब शिक्षा निदेशालय ने अलग-अलग पालियों की संयुक्त परीक्षाओं से तौबा कर ली है। अपनी गलती से सबक लेते हुए निदेशालय पहले घरेलू और अब प्री-बोर्ड के लिए भी सभी सरकारी स्कूलों की अलग-अलग पालियों के लिए अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है।
दसवीं में समग्र सतत मूल्यांकन प्रणाली लागू होने के बाद इस बार 12वीं के लिए प्री-बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जो अगामी 17 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेंगी।
शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी कॉमन प्री-बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक सुबह की पाली में परीक्षा सुबह 9.30 से 12.30 के बीच और सांध्य पाली में दोपहर 2.30 से 5.30 के बीच आयोजित होंगी। शिक्षा निदेशालय के अफसरों के अनुसार प्री-बोर्ड की परीक्षाएं पूरी तरह से सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर होंगी।
इसमें विस्तृत जवाब वाले प्रश्नों के साथ ही बहु विकल्प वाले प्रश्नों को भी डाला जा रहा है और इसके लिए केन्द्रीकृत प्रश्नपत्र छात्रों को दिया जाएगा, यानी सुबह की पाली के लिए सभी स्कूलों में एक प्रश्नपत्र तो शाम की पाली के लिए एक दूसरा प्रश्नपत्र जारी होगा। ताकि, बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों का सही मूल्यांकन किया जा सके।
कॉमन प्री बोर्ड स्कूल एग्जामिनेशन परीक्षा तिथियां
17 जनवरी इंग्लिश कोर
18 जनवरी हिंदी इलेक्टिव
19 जनवरी केमिस्ट्री-एकाउंटेंसी
20 जनवरी कम्पयूटर साइंस-इंफार्मेशन प्रैक्टिस
21 जनवरी गणित
22 जनवरी जियोग्राफी
24 जनवरी इतिहास-बिजनेस स्टडीज-बॉयोलॉजी
27 जनवरी इकोनॉमिक्स
28 जनवरी राजनीति विज्ञान-फिजिक्स(दैनिक भास्कर,दिल्ली,25.12.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।